Squash Indian Tour 4: सेंथिलकुमार और अनाहत का शानदार प्रदर्शन, स्क्वाश इंडियन टूर चार के क्वार्टर फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:30 PM IST
सार
दुनिया के 46वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिलकुमार ने प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के राविंदु लाकसिरी को 11-7, 11-8, 11-7 से हराया, जबकि दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी अनाहत ने चेक गणराज्य की तमारा होल्जबोरोवा को 11-7, 11-7, 11-7 से शिकस्त दी।
विज्ञापन
अनाहत सिंह
- फोटो : PTI