{"_id":"67e6db1e38fbcda2590256b5","slug":"wrestler-manisha-bhanwala-one-win-away-from-gold-medal-antim-panghal-to-fight-for-bronze-in-asian-championship-2025-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asian Championship: स्वर्ण जीतने से एक कदम दूर मनीषा भानवाला, अंतिम पंघाल कांस्य की दौड़ में शामिल","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Asian Championship: स्वर्ण जीतने से एक कदम दूर मनीषा भानवाला, अंतिम पंघाल कांस्य की दौड़ में शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 28 Mar 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत की अन्य पहलवान नेहा शर्मा (57 भारवर्ग), मोनिका (65 भारवर्ग) और ज्योति बेरिवाल (72 भारवर्ग) पदक की दौड़ में शामिल ही नहीं हो सकीं।

अंतिम पंघाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला पहलवान मनीषा भानवाला ने शुक्रवार को जॉर्डन के अम्मान में जारी महिलाओं के 62 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंचकर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक की दौड़ में खुद को बनाए रखा है, जबकि अंतिम पंघाल को सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
मनीषा ने कजाखस्तान की टाइनिस डुबेक पर तकनीकी श्रेष्ठता से आसान जीत के साथ शुरुआत की और कोरिया की हनबिट ली को चित्त करके एक और शानदार जीत हासिल की। सेमीफाइनल में उन्होंने केवल एक अंक गंवाया और कालमिरा बिलिमबेक को 5-1 से पराजित किया। अब अपने पहले एशियाई चैंपियनशिप खिताब की राह में मनीषा के सामने कोरिया की किम रह गई हैं।
भारत की अन्य पहलवान नेहा शर्मा (57 भारवर्ग), मोनिका (65 भारवर्ग) और ज्योति बेरिवाल (72 भारवर्ग) पदक की दौड़ में शामिल ही नहीं हो सकीं।

मनीषा ने कजाखस्तान की टाइनिस डुबेक पर तकनीकी श्रेष्ठता से आसान जीत के साथ शुरुआत की और कोरिया की हनबिट ली को चित्त करके एक और शानदार जीत हासिल की। सेमीफाइनल में उन्होंने केवल एक अंक गंवाया और कालमिरा बिलिमबेक को 5-1 से पराजित किया। अब अपने पहले एशियाई चैंपियनशिप खिताब की राह में मनीषा के सामने कोरिया की किम रह गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत की अन्य पहलवान नेहा शर्मा (57 भारवर्ग), मोनिका (65 भारवर्ग) और ज्योति बेरिवाल (72 भारवर्ग) पदक की दौड़ में शामिल ही नहीं हो सकीं।