सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Mohammad Nabi Shocked After Dunith Wellalage’s Father’s Death Mid-Match, Hit Him For 5 sixes during match

Video: वेलालगे के पिता की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए मोहम्मद नबी, मैच में एक ही ओवर में जड़े थे पांच छक्के

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 19 Sep 2025 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार

मुकाबले के दौरान ही वेलालगे के पिता सुरंगा वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। टीम प्रबंधन ने यह खबर मैच खत्म होने तक खिलाड़ी को नहीं दी। मुकाबले के बाद श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या खुद मैदान पर वेलालगे को ढांढस बंधाते नजर आए।
 

Mohammad Nabi Shocked After Dunith Wellalage’s Father’s Death Mid-Match, Hit Him For 5 sixes during match
मोहम्मद नबी ने दुख जताया - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रन बना डाले और श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने बाएं हाथ के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालगे के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 
loader

मुकाबले के दौरान ही वेलालगे के पिता सुरंगा वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। टीम प्रबंधन ने यह खबर मैच खत्म होने तक खिलाड़ी को नहीं दी। मुकाबले के बाद श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या खुद मैदान पर वेलालगे को ढांढस बंधाते नजर आए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

नबी को मिली खबर, हुए भावुक
मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने मोहम्मद नबी को इस दुखद घटना की जानकारी दी। एक रिपोर्टर ने कहा, 'वेलालगे के पिता का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ा था मैच के बीच में।' नबी यह सुनकर हैरान रह गए। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी संवेदनाएं व्यक्त कीं। नबी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'दुनिथ वेलालगे को उनके पिता के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं। मजबूत बने रहो भाई।'
 

कुसल मेंडिस के दम पर श्रीलंका की जीत
इस मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अंतिम ओवरों में कमिंदु मेंडिस ने भी 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को आठ गेंदें शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

असालंका ने टीम की तारीफ की
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने मैच के बाद टीम की तारीफ की और कहा, 'मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। लगभग परफेक्ट गेम खेला हमने। पावरप्ले में हमारे तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। (कुसल) परेरा के कैच शानदार थे। हम टी20 में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग साइड बनना चाहते हैं और इसके लिए हर कैच पकड़ना जरूरी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed