{"_id":"68cd2e7750024cf70f0ff3b9","slug":"mohammad-amirs-post-on-virat-kohli-ahead-of-india-vs-pakistan-clash-sets-internet-on-fire-know-details-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच आमिर का पोस्ट, विराट कोहली का जिक्र कर सोशल मीडिया पर लगाई आग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच आमिर का पोस्ट, विराट कोहली का जिक्र कर सोशल मीडिया पर लगाई आग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के साथ तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक बात तो तय है, विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ इंसान हैं।'

विराट कोहली-मोहम्मद आमिर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी हैंडशेक विवाद के बीच पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसने आग लगा दी है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर (रविवार) को ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों की सुपर-4 में 21 सितंबर को टक्कर होगी।

आमिर ने की पोस्ट
इस बीच पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के साथ तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक बात तो तय है, विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ इंसान हैं।' उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसा ही टॉस के दौरान भी हुआ था। भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की अगुवाई कर रहे सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने खूब ड्रामा किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ मैच से हटाने के लिए दो मेल किए। हालांकि, खेल की वैश्विक संस्था ने उनकी दोनों मांगे खारिज कर दीं। आईसीसी के जवाब से नाखुश पाकिस्तान ने फिर ड्रामा किया और यूएई से उनका मैच करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।
इस बीच पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के साथ तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक बात तो तय है, विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ इंसान हैं।' उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसा ही टॉस के दौरान भी हुआ था। भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की अगुवाई कर रहे सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने खूब ड्रामा किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ मैच से हटाने के लिए दो मेल किए। हालांकि, खेल की वैश्विक संस्था ने उनकी दोनों मांगे खारिज कर दीं। आईसीसी के जवाब से नाखुश पाकिस्तान ने फिर ड्रामा किया और यूएई से उनका मैच करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

पायक्रॉफ्ट का जवाब और 'माफी'
पीसीबी ने दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी। हालांकि, बाद में यह साफ हो गया कि पायक्रॉफ्ट ने सिर्फ 'गलतफहमी पर अफसोस' जताया था, न कि किसी भी नियम के उल्लंघन को स्वीकार किया। आईसीसी ने भी पीसीबी को स्पष्ट कर दिया कि पायक्रॉफ्ट की ओर से किसी तरह का प्रोटोकॉल ब्रेक नहीं हुआ है। अगर उनके पास समय होता तो वह आईसीसी को जानकारी जरूर देते।
पीसीबी ने दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी। हालांकि, बाद में यह साफ हो गया कि पायक्रॉफ्ट ने सिर्फ 'गलतफहमी पर अफसोस' जताया था, न कि किसी भी नियम के उल्लंघन को स्वीकार किया। आईसीसी ने भी पीसीबी को स्पष्ट कर दिया कि पायक्रॉफ्ट की ओर से किसी तरह का प्रोटोकॉल ब्रेक नहीं हुआ है। अगर उनके पास समय होता तो वह आईसीसी को जानकारी जरूर देते।
आईसीसी ने पीसीबी को दी चेतावनी
पूरे विवाद के बाद आईसीसी ने पीसीबी को चेतावनी जारी की। आईसीसी का मानना है कि यूएई से मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने मीटिंग विजुअल्स को सोशल मीडिया पर साझा करके नियमों का उल्लंघन किया। बोर्ड से कहा गया कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई न जाए। इतना ही नहीं, नियमों के उल्लंघन और ड्रामे को लेकर आईसीसी पाकिस्तान टीम पर कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहा है।
पूरे विवाद के बाद आईसीसी ने पीसीबी को चेतावनी जारी की। आईसीसी का मानना है कि यूएई से मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने मीटिंग विजुअल्स को सोशल मीडिया पर साझा करके नियमों का उल्लंघन किया। बोर्ड से कहा गया कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई न जाए। इतना ही नहीं, नियमों के उल्लंघन और ड्रामे को लेकर आईसीसी पाकिस्तान टीम पर कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहा है।