सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   AUS vs NZ: Big blow to Australia, Josh Inglis ruled out of T20 series against New Zealand, Carey included

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, जोश इंग्लिस न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, कैरी टीम में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 19 Sep 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार

इंग्लिस को यह चोट पर्थ में ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई। दर्द महसूस होने के बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें चोट की पुष्टि हुई।

AUS vs NZ: Big blow to Australia, Josh Inglis ruled out of T20 series against New Zealand, Carey included
जोश इंग्लिस - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस दाहिने पिंडली में खिंचाव के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज एक अक्तूबर से माउंट माउंगानुई में शुरू होगी।
loader


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिस को यह चोट पर्थ में ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई। दर्द महसूस होने के बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें चोट की पुष्टि हुई। 30 वर्षीय इंग्लिस को पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भी इसी तरह की पिंडली की चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें बिग बैश लीग से बाहर होना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

लगातार झटके खा रही है ऑस्ट्रेलिया टीम
इंग्लिस की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा बड़ा झटका है। टीम पहले ही अपने तीन अहम खिलाड़ियों को मिस कर रही है। पैट कमिंस पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से बाहर हैं। कैमरून ग्रीन को घरेलू शैफील्ड शील्ड क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आराम दिया गया है ताकि वे एशेज की तैयारी कर सकें। तेज गेंदबाज नाथन एलिस निजी कारणों (पहले बच्चे के जन्म) से सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
 

वनडे सीरीज तक फिट हो सकते हैं इंग्लिस
हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इंग्लिस 19 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली ODI सीरीज तक फिट हो जाएंगे। इंग्लिस T20 टीम के अहम सदस्य रहे हैं और नंबर 3 पर दो शतक जड़ चुके हैं। उनकी 360-डिग्री बैटिंग स्टाइल टीम के आक्रामक बल्लेबाजी प्लान का अहम हिस्सा मानी जाती है।

कैरी निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
इंग्लिस की गैरहाजिरी में एलेक्स कैरी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और संभवतः नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे। उनका अनुभव मिडिल ऑर्डर को मजबूती देगा।

ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम बनाम न्यूजीलैंड: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैट कूनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed