{"_id":"68cd45302518c72436094259","slug":"ind-vs-pak-from-no-handshake-to-match-delay-full-controversy-timeline-ahead-of-asia-cup-september-21-clash-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: महामुकाबला 21 सितंबर को, हाथ न मिलाना...धमकी...मैच में देरी; भारत-PAK मैच से पहले जानें पूरा विवाद","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: महामुकाबला 21 सितंबर को, हाथ न मिलाना...धमकी...मैच में देरी; भारत-PAK मैच से पहले जानें पूरा विवाद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 19 Sep 2025 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार
अब 21 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, उसने अगले मुकाबले की दिलचस्पी बढ़ा दी है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : ANI/PTI/Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मैच के बाद शुरू हुआ हैंडशेक विवाद क्रिकेट से ज्यादा कूटनीतिक मुद्दा बन गया। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर सवाल उठाए और उन्हें हटाने तक की मांग कर डाली। मामला इतना बढ़ा कि पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अपने अगले मैच से हटने की धमकी दे दी। हालांकि, बाद में माफी और बातचीत के बाद मैच खेला गया।
अब 21 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, उसने अगले मुकाबले की दिलचस्पी बढ़ा दी है। हैंडशेक से शुरू हुआ मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तक पहुंच गया, माफी तक आया और अब पीसीबी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बन गई है। आने वाले दिनों में आईसीसी की अंतिम रिपोर्ट और निर्णय से साफ होगा कि यह विवाद यहीं खत्म होगा या कोई और नया मोड़ लेगा। आइए जानते हैं पूरे विवाद की विस्तृत टाइमलाइन –

अब 21 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, उसने अगले मुकाबले की दिलचस्पी बढ़ा दी है। हैंडशेक से शुरू हुआ मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तक पहुंच गया, माफी तक आया और अब पीसीबी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बन गई है। आने वाले दिनों में आईसीसी की अंतिम रिपोर्ट और निर्णय से साफ होगा कि यह विवाद यहीं खत्म होगा या कोई और नया मोड़ लेगा। आइए जानते हैं पूरे विवाद की विस्तृत टाइमलाइन –
विज्ञापन
विज्ञापन

तिलमिलाया पाकिस्तान
- फोटो : PTI/Twitter
रविवार, 14 सितंबर: भारत ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से किया इनकार
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद हाथ मिलाने की परंपरा को तोड़ दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में पूरी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और पोस्ट-मैच फोटो सेशन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर का यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति समर्थन के तौर पर देखा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और इसे लेकर भारतीय फैंस ने टीम के इस कदम की सराहना की, वहीं पाकिस्तान मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद हाथ मिलाने की परंपरा को तोड़ दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में पूरी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और पोस्ट-मैच फोटो सेशन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर का यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति समर्थन के तौर पर देखा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और इसे लेकर भारतीय फैंस ने टीम के इस कदम की सराहना की, वहीं पाकिस्तान मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया।

मोहसिन नकवी और एंडी पॉयक्रॉफ्ट
- फोटो : ANI
सोमवार, 15 सितंबर: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर पीसीबी के आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को लिखित शिकायत भेजी, जिसमें आरोप लगाया गया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने प्रोटोकॉल तोड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायक्रॉफ्ट ने टॉस से पहले पाक कप्तान सलमान अली आगा को सूचित किया था कि भारतीय टीम मैच के बाद हैंडशेक नहीं करेगी। पीसीबी का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने इस मामले को आईसीसी तक नहीं पहुंचाया और भारत को इस तरह का कदम उठाने की छूट दे दी। पाकिस्तान ने मांग की कि पायक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ होने वाले उनके अगले मैच से हटाया जाए और वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जाए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को लिखित शिकायत भेजी, जिसमें आरोप लगाया गया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने प्रोटोकॉल तोड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायक्रॉफ्ट ने टॉस से पहले पाक कप्तान सलमान अली आगा को सूचित किया था कि भारतीय टीम मैच के बाद हैंडशेक नहीं करेगी। पीसीबी का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने इस मामले को आईसीसी तक नहीं पहुंचाया और भारत को इस तरह का कदम उठाने की छूट दे दी। पाकिस्तान ने मांग की कि पायक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ होने वाले उनके अगले मैच से हटाया जाए और वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जाए।

जय शाह और मोहसिन नकवी
- फोटो : Twitter
मंगलवार, 16 सितंबर: आईसीसी ने खारिज की पाकिस्तान की मांग
आईसीसी ने पाकिस्तान की शिकायत को गंभीरता से जांचने के बाद यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पायक्रॉफ्ट ने कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। इस फैसले से नाराज पीसीबी ने धमकी दी कि अगर पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगी। इस धमकी ने एशिया कप पर संकट के बादल खड़े कर दिए और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। सबसे अहम बात, पाकिस्तान को जो जवाब मिला, उस पर पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व सीईओ और आईसीस के मौजूदा जनरल मैनेजर वसीम खान के हस्ताक्षर थे।
आईसीसी ने पाकिस्तान की शिकायत को गंभीरता से जांचने के बाद यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पायक्रॉफ्ट ने कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। इस फैसले से नाराज पीसीबी ने धमकी दी कि अगर पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगी। इस धमकी ने एशिया कप पर संकट के बादल खड़े कर दिए और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। सबसे अहम बात, पाकिस्तान को जो जवाब मिला, उस पर पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व सीईओ और आईसीस के मौजूदा जनरल मैनेजर वसीम खान के हस्ताक्षर थे।

एंडी पायक्रॉफ्ट
- फोटो : Twitter
बुधवार, 17 सितंबर: मैच में देरी, पायक्रॉफ्ट ने जताया खेद
आईसीसी से पहली मांग खारिज होने के बाद यूएई से मैच वाले दिन पाकिस्तान ने आईसीसी को एक और पत्र लिखा और मांग को दोहराया। हालांकि, आईसीसी ने फिर से इस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि पायक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की। यूएई के खिलाफ मैच वाले दिन पाकिस्तान टीम स्टेडियम पहुंची, लेकिन काफी देरी से। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीसी/पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनसे ऐसा करने कहा था।
पायक्रॉफ्ट रेफरी के तौर पर मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद भारी सुरक्षा में वह आईसीसी दफ्तर पहुंचे। वहां, उनकी पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों, कोच और कप्तान से बात हुई। पायक्रॉफ्ट ने गलतफहमी पर खेद जताया। इस दौरान बैक-टू-बैक मीटिंग्स हुईं। मैच का टॉस एक घंटे तक टाल दिया गया। बाद में पीसीबी ने बयान जारी कर पायक्रॉफ्ट के खेद जताने को बढ़ा चढ़ा कर पेश करते हुए कहा कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है। इसके बाद पाकिस्तान ने मैदान में उतरने का फैसला लिया और मैच खेला गया। इतना ही नहीं, आईसीसी ने भी पीसीबी को लताड़ लगाई और कहा कि उनकी मांग थी कि जांच हो और जांच हुई भी, लेकिन जो रिपोर्ट पीसीबी ने भेजी थी, उसी के आधार पर। पीसीबी ने कोई सबूत पेश नहीं किया था।
आईसीसी से पहली मांग खारिज होने के बाद यूएई से मैच वाले दिन पाकिस्तान ने आईसीसी को एक और पत्र लिखा और मांग को दोहराया। हालांकि, आईसीसी ने फिर से इस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि पायक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की। यूएई के खिलाफ मैच वाले दिन पाकिस्तान टीम स्टेडियम पहुंची, लेकिन काफी देरी से। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीसी/पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनसे ऐसा करने कहा था।
पायक्रॉफ्ट रेफरी के तौर पर मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद भारी सुरक्षा में वह आईसीसी दफ्तर पहुंचे। वहां, उनकी पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों, कोच और कप्तान से बात हुई। पायक्रॉफ्ट ने गलतफहमी पर खेद जताया। इस दौरान बैक-टू-बैक मीटिंग्स हुईं। मैच का टॉस एक घंटे तक टाल दिया गया। बाद में पीसीबी ने बयान जारी कर पायक्रॉफ्ट के खेद जताने को बढ़ा चढ़ा कर पेश करते हुए कहा कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है। इसके बाद पाकिस्तान ने मैदान में उतरने का फैसला लिया और मैच खेला गया। इतना ही नहीं, आईसीसी ने भी पीसीबी को लताड़ लगाई और कहा कि उनकी मांग थी कि जांच हो और जांच हुई भी, लेकिन जो रिपोर्ट पीसीबी ने भेजी थी, उसी के आधार पर। पीसीबी ने कोई सबूत पेश नहीं किया था।

पायक्रॉफ्ट, नकवी और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह
- फोटो : ANI/Twitter
गुरुवार, 18 सितंबर: पीसीबी खुद फंस सकता है मुश्किल में
आईसीसी के सूत्रों के हवाले से खबर आई कि पाकिस्तान ने पायक्रॉफ्ट और खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। अब आईसीसी इस मामले में पीसीबी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है। इससे पाकिस्तान पर जुर्माना या अन्य सजा से गुजरना पड़ सकता है।
आईसीसी के सूत्रों के हवाले से खबर आई कि पाकिस्तान ने पायक्रॉफ्ट और खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। अब आईसीसी इस मामले में पीसीबी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है। इससे पाकिस्तान पर जुर्माना या अन्य सजा से गुजरना पड़ सकता है।

नकवी और पायक्रॉफ्ट
- फोटो : Twitter/ANI
आगे की राह: क्या होगी अंतिम कार्रवाई?
विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। आईसीसी ने संकेत दिए हैं कि इस पूरे प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। संभव है कि पाकिस्तान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो, लेकिन पायक्रॉफ्ट के खिलाफ किसी बड़े कदम की संभावना कम लग रही है, क्योंकि आईसीसी का साफ कहना है कि पायक्रॉफ्ट निर्दोष हैं और उन्होंने एसीसी से मिले निर्देशों का पालन किया और अपनी सूझबूझ से जितना हो सकता था किया। भारत ने इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और अपने स्टैंड पर कायम है। इतना ही नहीं, भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर उनकी टीम चैंपियन बनती है तो खिलाड़ी एसीसी अध्यक्ष नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे।
विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। आईसीसी ने संकेत दिए हैं कि इस पूरे प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। संभव है कि पाकिस्तान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो, लेकिन पायक्रॉफ्ट के खिलाफ किसी बड़े कदम की संभावना कम लग रही है, क्योंकि आईसीसी का साफ कहना है कि पायक्रॉफ्ट निर्दोष हैं और उन्होंने एसीसी से मिले निर्देशों का पालन किया और अपनी सूझबूझ से जितना हो सकता था किया। भारत ने इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और अपने स्टैंड पर कायम है। इतना ही नहीं, भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर उनकी टीम चैंपियन बनती है तो खिलाड़ी एसीसी अध्यक्ष नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे।