सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   hidden sensors in smartphone android features explained

Sensors: आपके स्मार्टफोन में मिलते हैं 5 कमाल के सेंसर, तीसरे वाले के बारे में तो आपने सुना भी नहीं होगा!

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 29 Dec 2025 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Smartphone Sensors: स्मार्टफोन अपने आप ब्राइटनेस बदल लेता है, गेमिंग में मूवमेंट समझता है और मैप पर दिशा दिखाता है। यह सब सेंसर की वजह से होता है। स्मार्टफोन में कई ऐसे हिडन सेंसर होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता।

hidden sensors in smartphone android features explained
स्मार्टफोन - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका स्मार्टफोन आपकी हर हरकत को कैसे भांप लेता है? दरअसल, यह सब मुमकिन होता है फोन के अंदर छिपे दर्जनों नन्हे सेंसर्स की वजह से। ये सेंसर न केवल आपकी आंखों का ख्याल रखते हैं, बल्कि मुश्किल रास्तों में दिशा दिखाकर आपकी मंजिल भी आसान बनाते हैं। इनमें से कई सेंसर्स के बारे में लोगों को पता नहीं होता। अगर आप भी नहीं जानते कि आपके हाथ में जो स्मार्टफोन है उसमें कौन से सेंसर्स हैं, तो इस खबर में आपको सबकुछ जानने को मिलेगा।   
Trending Videos


एम्बिएंट लाइट सेंसर
जब आप अपने स्मार्टफोन को लेकर तेज धूप में बाहर निकलते हैं, तो उसकी ब्राइटनेस अपने आप बढ़ जाती है और कमरे में आते ही कम हो जाती है। यह कोई जादू नहीं है, बल्कि फोन में लगे एम्बिएंट लाइट सेंसर का कमाल है। यह सेंसर आपके आसपास मौजूद रोशनी की तीव्रता को लगातार मापता रहता है और उसी के हिसाब से स्क्रीन की लाइट को एडजस्ट करता है। यह सेंसर आमतौर पर आपके फोन के फ्रंट कैमरे के पास होता है और बैटरी बचाने के साथ-साथ आपकी आंखों को स्क्रीन की चुभन से बचाने में भी बड़ी भूमिका निभाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक्सेलेरोमीटर
स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे जरूरी सेंसर्स में से एक एक्सेलेरोमीटर है, जो फोन की हर मूवमेंट को ट्रैक करता है। जब आप गेमिंग के दौरान फोन को इधर-उधर झुकाते हैं या सिर्फ फोन को टेबल से उठाते ही उसकी स्क्रीन अपने आप ऑन हो जाती है, तो उसके पीछे यही तकनीक काम कर रही होती है। यह सेंसर फोन की साइड-टू-साइड, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे होने वाली हर हरकत को पहचानता है। इसके अलावा, यह इमेज स्टेबलाइजेशन में भी मदद करता है, जिससे आपकी तस्वीरें और वीडियो हिलते हुए नहीं बल्कि स्थिर नजर आते हैं।

मेग्नेटोमीटर
अगर टेक एक्सपर्ट्स को छोड़ दें तो इस सेंसर का नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा। अक्सर अनजान रास्तों पर गूगल मैप्स ही हमारा सहारा बनता है, लेकिन मैप को यह कैसे पता चलता है कि आप किस तरफ मुड़ रहे हैं? यहीं पर काम आता है मेग्नेटोमीटर सेंसर जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) का पता लगाता है और फोन को एक डिजिटल कंपास की तरह काम करने में मदद करता है। जैसे ही आप मुड़ते हैं, मैप की स्क्रीन भी उसी दिशा में रोटेट हो जाती है क्योंकि मेग्नेटोमीटर पृथ्वी के उत्तर और दक्षिण ध्रुवों को पहचानकर मैप को सही दिशा में सेट कर देता है।

टेंपरेचर सेंसर
टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब स्मार्टफोन केवल बात करने या फोटो खींचने तक सीमित नहीं रहे। गूगल पिक्सल 8 प्रो और उसके बाद के लेटेस्ट प्रो मॉडल्स में अब खास टेंपरेचर सेंसर भी आने लगे हैं। यह सेंसर बाहरी वस्तुओं का तापमान बताने की काबिलियत रखता है। अगर आप किचन में खाना बना रहे हैं, तो आप इसकी मदद से कड़ाही के तापमान से लेकर कमरे की गर्मी तक को बड़ी आसानी से माप सकते हैं।

फिंगरप्रिंट और फेस सेंसर
फिंगरप्रिंट और फेस सेंसर फोन की सुरक्षा में काम आते हैं। चाहे फोन अनलॉक करना हो या या पेमेंट के लिए ऑथंटिकेशन देना हो, फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं फेस सेंसर का इस्तेमाल ज्यादातर फोन को अनलॉक करने के लिए ही किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed