{"_id":"6952c71e109e6e8583002596","slug":"iphone-16-india-best-selling-smartphone-report-counterpoint-research-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"iPhone: अब भारतीयों की पहली पसंद बना आईफोन 16; सस्ते एंड्रॉयड फोन्स को पछाड़कर बना देश का नंबर-1 स्मार्टफोन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
iPhone: अब भारतीयों की पहली पसंद बना आईफोन 16; सस्ते एंड्रॉयड फोन्स को पछाड़कर बना देश का नंबर-1 स्मार्टफोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार
Smartphone Sales 2025: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। प्रीमियम ब्रांड माना जाने वाला एप्पल अब आम हो गया है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 ने सस्ते एंड्रॉइड फोन को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
iphone 16
- फोटो : Apple
विज्ञापन
विस्तार
कभी भारत में Apple को सिर्फ एक प्रीमियम और सीमित यूजर बेस वाला ब्रांड माना जाता था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है और इसने कई सस्ते एंड्रॉयड मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है। टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में iPhone नंबर-1 पर रहा।
iPhone 16 का रहा जबरदस्त क्रेज
काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि 2025 के पहले 11 महीनों में Apple ने भारत में करीब 65 लाख iPhone 16 यूनिट्स बेचीं। वहीं Vivo का लोकप्रिय बजट फोन Y29 5G इसी अवधि में 47 लाख यूनिट्स तक ही पहुंच पाया। खास बात यह है कि iPhone 16 की कीमत Vivo Y29 5G से तीन गुना से भी ज्यादा है, फिर भी बिक्री के मामले में Apple आगे रहा।
iPhone 15 भी टॉप-5 में शामिल
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि iPhone 15 ने भी 2025 में टॉप-5 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स में जगह बनाई। इसकी शुरुआती कीमत करीब 47,000 रुपये रही, जबकि Vivo का बजट मॉडल लगभग 14,000 रुपये में उपलब्ध था। यह आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि भारतीय ग्राहक अब सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि ब्रांड और एक्सपीरियंस को भी महत्व दे रहे हैं।
EMI और ऑफर्स ने बदला गेम
iPhone की बढ़ती बिक्री के पीछे नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और बैंक फाइनेंसिंग स्कीम्स की बड़ी भूमिका रही है। इन ऑफर्स ने महंगे स्मार्टफोन्स को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए आसान और किफायती बना दिया है। दिलचस्प बात यह है कि 2025 में भारत का स्मार्टफोन बाजार लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। यह लगातार चौथा साल होगा जब ग्रोथ सिंगल-डिजिट में रहेगी।
कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 158 मिलियन यूनिट्स के आसपास रहने का अनुमान है, जो पिछले साल से सिर्फ थोड़ा ज्यादा है। ऐसे माहौल में भी Apple की तेज ग्रोथ उसे अलग बनाती है।
प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पकड़
नवंबर 2025 तक iPhone 15 और iPhone 16 मिलकर भारत में बिके कुल स्मार्टफोन्स का करीब 8% हिस्सा रहे। प्रीमियम सेगमेंट के हिसाब से यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और यह दिखाता है कि Apple अब भारतीय बाजार में मजबूत खिलाड़ी बन चुका है।
Trending Videos
iPhone 16 का रहा जबरदस्त क्रेज
काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि 2025 के पहले 11 महीनों में Apple ने भारत में करीब 65 लाख iPhone 16 यूनिट्स बेचीं। वहीं Vivo का लोकप्रिय बजट फोन Y29 5G इसी अवधि में 47 लाख यूनिट्स तक ही पहुंच पाया। खास बात यह है कि iPhone 16 की कीमत Vivo Y29 5G से तीन गुना से भी ज्यादा है, फिर भी बिक्री के मामले में Apple आगे रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
iPhone 15 भी टॉप-5 में शामिल
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि iPhone 15 ने भी 2025 में टॉप-5 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स में जगह बनाई। इसकी शुरुआती कीमत करीब 47,000 रुपये रही, जबकि Vivo का बजट मॉडल लगभग 14,000 रुपये में उपलब्ध था। यह आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि भारतीय ग्राहक अब सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि ब्रांड और एक्सपीरियंस को भी महत्व दे रहे हैं।
EMI और ऑफर्स ने बदला गेम
iPhone की बढ़ती बिक्री के पीछे नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और बैंक फाइनेंसिंग स्कीम्स की बड़ी भूमिका रही है। इन ऑफर्स ने महंगे स्मार्टफोन्स को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए आसान और किफायती बना दिया है। दिलचस्प बात यह है कि 2025 में भारत का स्मार्टफोन बाजार लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। यह लगातार चौथा साल होगा जब ग्रोथ सिंगल-डिजिट में रहेगी।
कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 158 मिलियन यूनिट्स के आसपास रहने का अनुमान है, जो पिछले साल से सिर्फ थोड़ा ज्यादा है। ऐसे माहौल में भी Apple की तेज ग्रोथ उसे अलग बनाती है।
प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पकड़
नवंबर 2025 तक iPhone 15 और iPhone 16 मिलकर भारत में बिके कुल स्मार्टफोन्स का करीब 8% हिस्सा रहे। प्रीमियम सेगमेंट के हिसाब से यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और यह दिखाता है कि Apple अब भारतीय बाजार में मजबूत खिलाड़ी बन चुका है।