सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   old mobile phone explosion in cupboard battery safety tips

Battery: न चार्जिंग, न इस्तेमाल... फिर भी बम की तरह फटा पुराना मोबाइल, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 24 Dec 2025 09:24 PM IST
सार

अक्सर मोबाइल फटने के पीछे घटिया चार्जर या नकली बैटरी को जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां अलमारी में महीनों से बंद पड़ा एक पुराना फोन अचानक धमाके के साथ फट गया। जानिए आखिर क्यों पुराना फोन घर में रखना खतरनाक हो सकता है।

विज्ञापन
old mobile phone explosion in cupboard battery safety tips
स्मार्टफोन - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोबाइल फटने की खबरें अब नई नहीं रही हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में हम फोन को चार्जिंग पर छोड़ने या उसके ज्यादा गर्म होने को दोष देते हैं। मगर सोचिए, अगर कोई फोन महीनों से स्विच ऑफ होकर घर के किसी कोने में पड़ा हो और अचानक एक दिन वह किसी पटाखे की तरह फट जाए, तो? सोशल मीडिया पर एक अकाउंट ने एक ऐसी ही डराने वाली घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Trending Videos


क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो beyondkirti नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कीर्ति के घर में अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई। जब वह कमरे के अंदर पहुंची, तो वहां सिर्फ धुआं ही धुआं भरा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी के अंदर रखा एक पुराना मोबाइल फोन फट गया था। चौंकाने वाली बात यह थी कि यह फोन न तो इस्तेमाल हो रहा था और न ही इसे चार्ज किया जा रहा था। खुशकिस्मती से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन अलमारी में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आखिर क्यों फटा फोन?
इस धमाके के पीछे न तो चार्जर की गलती थी और न ही बिजली के उतार-चढ़ाव की। असली वजह थी फोन के अंदर लगी लिथियम-आयन (Li-ion) बैटरी। एक्सपर्ट्स की माने तो ये बैटरियां समय के साथ रासायनिक रूप से खराब होने लगती हैं।

आपने देखा होगा कि रेडियो की बैटरी या रिमोट के अंदर के पुराने सेल रखे-रखे अपने आप फूल जाते हैं। दरअसल, ज्यादा पुरानी बैटरी लीक होने लगती है और उसमें से एसिड (तेजाब) जैसा पदार्थ निकलने लगता है। पुरानी बैटरी को नहीं निकालने पर रिमोट भी खराब हो जाता है। ठीक उसी तरह मोबाइल की बैटरी भी समय के साथ फूलना शुरू कर देती है। एक बार बैटरी के अंदर फूलने की रासायनिक प्रक्रिया शुरु हो गई तो ये धीरे-धीरे तेज पकड़ लेती है। अंदरूनी रासायनिक दबाव बढ़ने के कारण यह अचानक फट सकती है।

पुराने फोन को बम बनने से कैसे रोकें?
अगर आपके घर में भी पुराने फोन दराजों या अलमारियों में धूल फांक रहे हैं, तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं:
  • यदि फोन इस्तेमाल में नहीं है, तो उसे घर में रखने के बजाय बेच देना या किसी ई-वेस्ट सेंटर को दे देना ही सबसे सुरक्षित है।
  • अगर आप याद के तौर पर फोन रखना चाहते हैं, तो किसी मैकेनिक से उसकी बैटरी निकलवा कर अलग कर दें।
  • पुराने फोन-गैजेट्स को कभी भी कपड़ों के बीच या बंद बक्से में न रखें। उन्हें ऐसी जगह रखें जहां हवा आती-जाती हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed