{"_id":"694cf930ff4f29cc330a220b","slug":"top-tech-outages-2025-aws-youtube-cloudflare-x-india-hindi-news-technology-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Outage 2025: AWS से लेकर YouTube तक, इन 5 बड़े टेक आउटेज ने सालभर करोड़ों यूजर्स को किया परेशान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Tech Outage 2025: AWS से लेकर YouTube तक, इन 5 बड़े टेक आउटेज ने सालभर करोड़ों यूजर्स को किया परेशान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:13 PM IST
सार
Top Tech Outages of 2025: साल 2025 तकनीकी नजरिए से काफी उथल-पुथल भरा रहा। इस साल कई बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स अचानक ठप हुए, जिससे करोड़ों यूजर्स को परेशान होना पड़ा। आइए जानते हैं 2025 की उन 5 सबसे बड़ी टेक आउटेज घटनाओं के बारे में जिन्होंने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।
विज्ञापन
1 of 6
टेक आउटेज 2025
- फोटो : AI
Link Copied
साल 2025 टेक इंडस्ट्री के लिए आसान नहीं रहा। बीते 12 महीनों में कई बड़े टेक आउटेज देखने को मिले, जिन्होंने करोड़ों यूजर्स की डिजिटल जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया। क्लाउड सर्विस से लेकर सोशल मीडिया और गेमिंग नेटवर्क तक, हर सेक्टर इन समस्याओं से अछूता नहीं रहा। आइए जानते हैं 2025 के पांच सबसे बड़े टेक आउटेज, जिन्होंने सबसे ज्यादा परेशानी पैदा की।
Trending Videos
2 of 6
अमेजन वेब सर्विसेज
- फोटो : Amazon
1. जब AWS आउटेज से थम गई दुनिया
2025 का सबसे बड़ा टेक आउटेज Amazon Web Services (AWS) से जुड़ा रहा। 20 अक्टूबर को हुए इस फेल्योर को लेकर 1.7 करोड़ से ज्यादा यूजर रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। करीब 15 घंटे तक चली इस समस्या का असर Netflix, Snapchat और कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पड़ा, जिससे यूजर्स सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Gaming
- फोटो : UN
2. गेमर्स के लिए ये दिन रहा ब्लैक फ्राइडे
Sony का PlayStation Network फरवरी में एक दिन से ज्यादा समय तक डाउन रहा। Downdetector पर करीब 38 लाख यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई। इस आउटेज के चलते Call of Duty और Fortnite जैसे पॉपुलर गेम्स तक एक्सेस नहीं मिल पाया, जिससे गेमर्स काफी नाराज दिखे।
4 of 6
क्लाउडफ्लेयर
- फोटो : Adobe Stock
3. Cloudflare आउटेज से थम गया इंटरनेट
नवंबर में Cloudflare की समस्या ने इंटरनेट की रफ्तार थाम दी। कंपनी के कोर नेटवर्क में आई दिक्कत की वजह से करीब 5 घंटे तक कई जरूरी ऑनलाइन सेवाएं ठप रहीं। इस दौरान 33 लाख से ज्यादा यूजर्स ने बेसिक वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच न होने की शिकायत की।
विज्ञापन
5 of 6
यूट्यूब
- फोटो : AI
4. यूट्यूब की सेवाएं भी कई बार हुईं ठप
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube भी 2025 में आउटेज से नहीं बच पाया। 15 अक्टूबर को करीब 30 लाख यूजर्स ने प्लेटफॉर्म डाउन होने की रिपोर्ट की। यह समस्या ग्लोबल लेवल पर सामने आई, जिससे वीडियो देखने और अपलोड करने में भारी दिक्कत हुई। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में भी हजारों यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो न चलने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।