Google AI Pro Discount: न्यू ईयर से पहले गूगल का धमाकेदार ऑफर, नए यूजर्स के लिए प्रीमियम AI फीचर्स आधे दाम में
AI subscription: गूगल अपने नए यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है, इसमें AI Pro सब्सक्रिप्शन लेने पर उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जानिए ये ऑफर के बारे में विस्तार से......
विस्तार
गूगल ने अपने एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी के माध्यम से बड़ा ऑफर पेश किया है। जिसमें नए यूजर्स के लिए वार्षिक AI Pro प्लान पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ये ऑफर 15 जनवरी 2026 तक वैध है। इस ऑफर का लाभ केवल उन यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने पहले कभी इस प्लान को अपने गूगल अकाउंट से नहीं खरीदा है। यह डिस्काउंट फिलहाल अमेरिका जैसे कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है। भारत में अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कीमत में कितना फायदा?
इसमें पहले साल के लिए AI Pro प्लान की कीमत199.99 डॉलर (करीब 17,950 रुपये) है। जोकि ऑफर के बाद 99.99 डॉलर ( यानी करीब 9,000 रुपये) में मिल जाएगा। ऑफर खत्म होने के बाद अगले साल सब्सक्रिप्शन 239.88 डॉलर में रिन्यू होगा। अगर आप अगले साल प्लान नहीं रखना चाहते, तो ऑटो-पेमेंट बंद करना जरूरी होगा, नहीं तो खुद से पैसे कट जाएंगे।
ये भी पढ़े: Gmail: गूगल 2026 में ला सकता है बड़ा अपडेट; बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे अपना जीमेल एड्रेस
Google AI Pro लेने के क्या फायदें हैं?
Google AI Pro प्लान में यूजर्स को कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। जैसे Gemini 3 Pro AI मॉडल, डीप रिसर्च और एडवांस एआई टूल। वीडियो जनरेशन के लिए Veo 3.1 Fast और गूगल वर्कशॉप में जेमिनी चैटबॉक्स का एक्सेस। ड्राइव, फोटो और जीमेल में 2टीबी तक का क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। ये प्लास खासकर कंटेंट क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और एआई से जुड़े काम करने वालों के लिए फायदमेमंद साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़े: Internet: सैटेलाइट इंटरनेट, 5G या ब्रॉडबैंड? किसमें मिलेगी झन्नाटेदार स्पीड, जेब के हिसाब से कौन होगा सही?
क्या यह ऑफर लेना सही है?
अगर आप एआई के एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं और नया Google अकाउंट रखते हैं, तो यह ऑफर काफी किफायती साबित हो सकता है। बस ध्यान रखने वाली बात ये है कि सब्सक्रिप्शन ऑटो-रिन्यू होता है, इसलिए जरूरत न होने पर इसे डिसेबल करना जरूर कर दें।