सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Good News for Users: Google May Allow Gmail Address Change Without New Account by 2026

Gmail: गूगल 2026 में ला सकता है बड़ा अपडेट; बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे अपना जीमेल एड्रेस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 25 Dec 2025 09:43 AM IST
सार

पुराने और अनप्रोफेशनल जीमेल यूजरनेम से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल 2026 में ऐसा फीचर लॉन्च कर सकता है, जिससे यूजर्स बिना नया अकाउंट बनाए अपना जीमेल एड्रेस बदल सकेंगे। 

विज्ञापन
Good News for Users: Google May Allow Gmail Address Change Without New Account by 2026
अब जीमेल यूजर्स जल्द ही कर पाएंगे अपने यूजरनेम में बदलाव (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आप भी अपने पुराने और अजीब से जीमेल यूजरनेम से परेशान हैं? अक्सर हम कॉलेज या स्कूल के दिनों में ऐसी आईडी बना लेते हैं, जो बाद में प्रोफेशनल लाइफ में शर्मिंदगी का कारण बन जाती हैं। अब तक इसे बदलने का कोई सीधा तरीका नहीं था, लेकिन जल्द ही यह बदलने वाला है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 में गूगल एक ऐसा फीचर ला सकता है जिससे आप अपना जीमेल एड्रेस बदल सकेंगे वो भी बिना नया अकाउंट बनाए।
Trending Videos

क्या है नया अपडेट?

आमतौर पर गूगल अकाउंट आपके ईमेल एड्रेस से जुड़ा होता है। अब तक अगर आपको ईमेल आईडी बदलनी होती थी, तो नया अकाउंट बनाना पड़ता था और पुराना डाटा छोड़ना पड़ता था। लेकिन हाल ही में 9to5 गूगल की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि गूगल ने अपने हिंदी सपोर्ट पेज को अपडेट किया है। इसमें एक आने वाले सिस्टम का जिक्र है जो यूजर्स को अपना जीमेल एड्रेस बदलने की अनुमति देगा। और सबसे खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में आपका कोई भी डाटा या पुराने ईमेल डिलीट नहीं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करेगा यह फीचर?

गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार, यह सुविधा धीरे-धीरे रोल आउट की जाएगी। आपको एक नया जीमेल एड्रेस चुनने का विकल्प मिलेगा। जैसे ही आप नया एड्रेस बनाएंगे, आपका पुराना ईमेल एड्रेस एक 'उपनाम' के रूप में काम करेगा। आप अपने नए और पुराने, दोनों में से किसी भी एड्रेस का उपयोग करके लॉग-इन कर सकेंगे। गूगल ने साफ किया है कि पुराने एड्रेस से जुड़े मैसेज और डाटा सुरक्षित रहेंगे।

1 साल में सिर्फ एक बार ही बदल पाएंगे जीमेल एड्रेस

भले ही यह फीचर बहुत काम का है, लेकिन गूगल ने इसके लिए कुछ सख्त नियम भी रखे हैं। आप हर 12 महीने में केवल एक बार ही अपना जीमेल एड्रेस बदल सकेंगे। आप कुल मिलाकर सिर्फ 3 बार ही अपना एड्रेस बदल सकते हैं। इसलिए, जब भी यह फीचर आएगा, आपको नया यूजरनेम बहुत सोच-समझकर चुनना होगा।

कब तक आएगा फीचर?

फिलहाल यह फीचर अभी लाइव नहीं हुआ है, लेकिन सपोर्ट डॉक्यूमेंट्स में इसका दिखना संकेत देता है कि कंपनी इस पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि 2026 तक यह फीचर ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो वर्षों से अपनी पुरानी ईमेल आईडी में फंसे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed