{"_id":"694cb9aeea9ec4982009e360","slug":"good-news-for-users-google-may-allow-gmail-address-change-without-new-account-by-2026-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gmail: गूगल 2026 में ला सकता है बड़ा अपडेट; बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे अपना जीमेल एड्रेस","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
Gmail: गूगल 2026 में ला सकता है बड़ा अपडेट; बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे अपना जीमेल एड्रेस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:43 AM IST
सार
पुराने और अनप्रोफेशनल जीमेल यूजरनेम से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल 2026 में ऐसा फीचर लॉन्च कर सकता है, जिससे यूजर्स बिना नया अकाउंट बनाए अपना जीमेल एड्रेस बदल सकेंगे।
विज्ञापन
अब जीमेल यूजर्स जल्द ही कर पाएंगे अपने यूजरनेम में बदलाव (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
क्या आप भी अपने पुराने और अजीब से जीमेल यूजरनेम से परेशान हैं? अक्सर हम कॉलेज या स्कूल के दिनों में ऐसी आईडी बना लेते हैं, जो बाद में प्रोफेशनल लाइफ में शर्मिंदगी का कारण बन जाती हैं। अब तक इसे बदलने का कोई सीधा तरीका नहीं था, लेकिन जल्द ही यह बदलने वाला है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 में गूगल एक ऐसा फीचर ला सकता है जिससे आप अपना जीमेल एड्रेस बदल सकेंगे वो भी बिना नया अकाउंट बनाए।
Trending Videos
क्या है नया अपडेट?
आमतौर पर गूगल अकाउंट आपके ईमेल एड्रेस से जुड़ा होता है। अब तक अगर आपको ईमेल आईडी बदलनी होती थी, तो नया अकाउंट बनाना पड़ता था और पुराना डाटा छोड़ना पड़ता था। लेकिन हाल ही में 9to5 गूगल की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि गूगल ने अपने हिंदी सपोर्ट पेज को अपडेट किया है। इसमें एक आने वाले सिस्टम का जिक्र है जो यूजर्स को अपना जीमेल एड्रेस बदलने की अनुमति देगा। और सबसे खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में आपका कोई भी डाटा या पुराने ईमेल डिलीट नहीं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन