सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Samsung Rules Out India IPO, Shifts Focus to AI Innovation and Consumer Finance Expansion

Samsung: सैमसंग का बड़ा फैसला; भारत में आईपीओ लाने से क्यों पीछे हटी कंपनी?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 25 Dec 2025 04:13 PM IST
सार

सैमसंग ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उसकी भारतीय इकाई को शेयर बाजार में लिस्ट कराने या आईपीओ लाने की कोई योजना नहीं है। कंपनी का फोकस अब एआई आधारित उत्पादों को मजबूत करने और बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कंज्यूमर फाइनेंस शाखा के विस्तार पर रहेगा।

विज्ञापन
Samsung Rules Out India IPO, Shifts Focus to AI Innovation and Consumer Finance Expansion
सैमसंग (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने फिलहाल अपनी भारतीय इकाई को शेयर बाजार में लिस्ट कराने या आईपीओ लाने की किसी भी योजना से इनकार किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह शेयर बाजार में उतरने के बजाय अपने उत्पादों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ावा देने और बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी 'कंज्यूमर फाइनेंस' शाखा के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Trending Videos

आईपीओ लाने की कोई योजना नहीं

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, जेबी पार्क ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ह्यूंदै मोटर इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी अन्य दक्षिण कोरियाई कंपनियों के विपरीत, सैमसंग की अभी आईपीओ लाने की कोई योजना नहीं है। जब उनसे आईपीओ की संभावना के बारे में पूछा गया तो पार्क ने कहा, "नहीं, अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है"।

विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि कंपनी के पास विस्तार के लिए पूंजी जुटाने के कई अन्य साधन मौजूद हैं, इसलिए आईपीओ उनकी प्राथमिकता नहीं है। फाइनेंस स्कीम का विस्तार सैमसंग अब अपनी ब्याज-मुक्त फाइनेंस स्कीम का दायरा बढ़ा रही है। पहले यह स्कीम मुख्य रूप से स्मार्टफोन के लिए थी, लेकिन अब इसे टीवी और वाशिंग मशीन जैसे होम अप्लायंसेज के लिए भी शुरू किया जा रहा है। पार्क ने बताया कि कंपनी के 40% से ज्यादा स्मार्टफोन 'सैमसंग फाइनेंस+' के माध्यम से बेचे जाते हैं। यह स्कीम हर साल 10% की दर से बढ़ रही है और उत्तर व पूर्वोत्तर भारत के ग्रामीण बाजारों में कंपनी की पकड़ मजबूत करने में बड़ा योगदान दे रही है।

एआई और CES 2026 पर नजर 

जेबी पार्क ने कहा कि भविष्य के सैमसंग उत्पादों के लिए एआई एक आधारशिला होगा। कंपनी अगले महीने लास वेगास में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टेक शो, CES 2026 में अपनी नई एआई तकनीक का प्रदर्शन करेगी। सैमसंग अपने 'एआई रेफ्रिजरेटर फैमिली हब' में पहली बार गूगल जेमिनी को इंटीग्रेट कर रही है, जो भोजन की पहचान को और बेहतर बनाएगा। कंपनी एयरड्रेसर, लॉन्ड्री कॉम्बो और जेट बॉट स्टीम अल्ट्रा रोबोट वैक्यूम जैसे उत्पादों में एआई-पावर्ड कस्टमाइजेशन पेश करेगी। 4 जनवरी, 2026 को होने वाले 'द फर्स्ट लुक' इवेंट में सैमसंग अपनी माइक्रो आरजीबी टीवी तकनीक की अगली पीढ़ी को भी पेश करेगी।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर जोर 

सैमसंग भारत में अपनी विनिर्माण क्षमता को गहरा करने की योजना बना रही है। कंपनी ने मोबाइल फोन डिस्प्ले के निर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन किया है। गौरतलब है कि नोएडा में स्थित सैमसंग की फैक्ट्री दुनिया में इसकी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई है और यह एक प्रमुख निर्यात केंद्र बन चुकी है। पार्क ने यह भी बताया कि सैमसंग के भारत में तीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) केंद्र और एक डिजाइन केंद्र हैं। जहां 10,000 से ज्यादा इंजीनियर काम कर रहे हैं, जो स्थानीय और वैश्विक दोनों तरह के इनोवेशन में योगदान दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed