{"_id":"6948373d4fc330d28c09507e","slug":"how-smart-plug-reduces-electricity-wastage-saves-power-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smart Plug: बड़े काम का है ये छोटू-सा दिखने वाला स्मार्ट डिवाइस, बचाता है 15% तक बिजली","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Smart Plug: बड़े काम का है ये छोटू-सा दिखने वाला स्मार्ट डिवाइस, बचाता है 15% तक बिजली
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 07:01 AM IST
सार
Power Saving Devices: क्या आप जानते हैं कि एक छोटा सा स्मार्ट प्लग आपके घर का बिजली बिल 15% तक कम कर सकता है? यह न केवल उपकरणों को ऑटोमेट करता है, बल्कि वैंपायर पावर यानी स्टैंडबाय मोड में होने वाली बिजली की बर्बादी को भी रोकता है।
आजकल हर घर में गैजेट्स की भरमार है, लेकिन उनके साथ आता है भारी-भरकम बिजली का बिल। क्या आप जानते हैं कि एक छोटा सा दिखने वाला 'स्मार्ट प्लग' आपकी इस समस्या का समाधान बन सकता है? एनर्जी एक्सपर्ट्स और इलेक्ट्रिशियन का मानना है कि अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपके बिजली के बिल को 15% तक कम कर सकता है। यह केवल एक ऑन-ऑफ बटन नहीं है, बल्कि आपके घर की ऊर्जा बचाने वाला एक स्मार्ट मैनेजर है।
Trending Videos
2 of 5
साधारण उपकरणों को भी बना देगा स्मार्ट
- फोटो : AI जनरेटेड
साधारण उपकरणों को भी बना देगा स्मार्ट
स्मार्ट प्लग दिखने में तो आपके घर के आम प्लग जैसा ही होता है, लेकिन इसकी खूबियां इसे खास बनाती हैं। इसमें वाई-फाई, पावर मॉनिटरिंग और टाइमर जैसे एडवांस फीचर्स होते हैं। आप इसे किसी भी साधारण सॉकेट में लगाकर अपने पुराने टीवी, हीटर या पंखे को 'स्मार्ट' बना सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने फोन के जरिए इन उपकरणों को कंट्रोल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
पावर वेस्टेज रोकता है डिवाइस
- फोटो : AI जनरेटेड
वैंपायर पावर का काल है यह डिवाइस
अक्सर हम टीवी, माइक्रोवेव या चार्जर का बटन बंद करना भूल जाते हैं और वे स्टैंडबाय मोड पर रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बंद होने के बावजूद ये उपकरण चुपके से बिजली की खपत करते रहते हैं, जिसे एक्सपर्ट्स वैंपायर पावर कहते हैं। एक औसत घर में लगभग 10-15% बिजली इसी वजह से बर्बाद होती है। स्मार्ट प्लग इन उपकरणों को पूरी तरह से 'कट-ऑफ' कर देता है, जिससे एक यूनिट बिजली भी फालतू खर्च नहीं होती।
4 of 5
टाइमर कर सकते हैं सेट
- फोटो : AI जनरेटेड
मॉनिटरिंग और टाइमर से बढ़ेगी बचत
इस छोटे से गैजेट की मदद से आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं कि कौन सा उपकरण कितनी बिजली खा रहा है। उदाहरण के लिए, अगर आप रात 12 बजे के बाद टीवी या गेमिंग कंसोल का इस्तेमाल नहीं करते, तो आप उसमें टाइमर लगा सकते हैं। इससे वह अपने आप पूरी तरह बंद हो जाएगा। ऑफिस सेटअप, एयर प्यूरीफायर, राउटर और हीटर जैसे उपकरणों के लिए यह तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है।
विज्ञापन
5 of 5
छोटे खर्च में बड़ी बचत
- फोटो : AI जनरेटेड
छोटा खर्च और बड़ा फायदा
कुल मिलाकर, स्मार्ट प्लग एक ऐसा निवेश है जो कुछ ही महीनों में अपनी कीमत बिजली की बचत के रूप में वसूल कर लेता है। यह न केवल आपके पैसे बचाता है, बल्कि ओवरलोडिंग से बचाकर आपके महंगे उपकरणों की उम्र भी बढ़ाता है। तो अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं, तो अब समय आ गया है अपने घर को स्मार्ट बनाने का।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।