{"_id":"6943d97df0ad86455e0d432d","slug":"motorola-edge-70-vs-oneplus-nord-5-comparison-camera-chip-processor-battery-charging-display-2025-12-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: स्लिम और स्टाइलिश लुक या बेमिसाल गेमिंग पावर, अपने लिए बेस्ट फोन चुनें","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: स्लिम और स्टाइलिश लुक या बेमिसाल गेमिंग पावर, अपने लिए बेस्ट फोन चुनें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 18 Dec 2025 04:08 PM IST
सार
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5 Comparison: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला और वनप्लस के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। जहां Motorola Edge 70 का सुपर स्लिम डिजाइन लोगों को पसंद आ रहा है, वहीं OnePlus Nord 5 अपनी दमदार परफॉर्मेंस ने लोगों को दीवाना बना दिया है। कंपेरिजन पढ़कर समझिए आपके लिए कौन-सा फोन बेस्ट हो सरता है।
विज्ञापन
किस फोन को पसंद करेंगे आप?
- फोटो : अमर उजाला
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: भारत के मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में मोटोरोला ने Edge 70 के साथ तहलका मचा दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। वहीं, OnePlus Nord 5 भी इस सगमेंट में अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ पीछे नहीं है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 25,000 से 30,000 रुपये के बीच है, तो जानिए आपके लिए इन दोनों फोन में से कौन सबसे ज्यादा पैसा वसूल साबित होगा।
Trending Videos
Edge 70 में है Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट
- फोटो : Motorola
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: परफॉर्मेंस और गेमिंग पावर
परफॉर्मेंस के मोर्चे पर दोनों फोंस की अपनी खूबियां हैं। Motorola Edge 70 में नया Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो रोजमर्रा के मल्टीटास्किंग और सामान्य इस्तेमाल के लिए बहुत स्मूथ है। इसमें कूलिंग के लिए वेपर चैंबर भी दिया गया है। वहीं, OnePlus Nord 5 में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह चिपसेट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपने फोन पर भारी गेमिंग करते हैं या वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी काम करते हैं। चिपसेट परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस मोटोरोला से एक कदम आगे खड़ा नजर आता है।
परफॉर्मेंस के मोर्चे पर दोनों फोंस की अपनी खूबियां हैं। Motorola Edge 70 में नया Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो रोजमर्रा के मल्टीटास्किंग और सामान्य इस्तेमाल के लिए बहुत स्मूथ है। इसमें कूलिंग के लिए वेपर चैंबर भी दिया गया है। वहीं, OnePlus Nord 5 में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह चिपसेट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपने फोन पर भारी गेमिंग करते हैं या वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी काम करते हैं। चिपसेट परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस मोटोरोला से एक कदम आगे खड़ा नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्ट्रा-वाइड लेंस में पीछे रह गया Nord 5
- फोटो : OnePlus
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों फोन में 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, लेकिन मोटोरोला यहां थोड़ी बढ़त बना लेता है। Edge 70 में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus Nord 5 में भी 50MP का मेन कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा है, लेकिन इसका अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 8MP का है। अगर आप वाइड-एंगल फोटोग्राफी और लैंडस्केप शॉट्स के शौकीन हैं, तो मोटोरोला का 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा आपको ज्यादा बेहतर और साफ तस्वीरें देगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों फोन में 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, लेकिन मोटोरोला यहां थोड़ी बढ़त बना लेता है। Edge 70 में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus Nord 5 में भी 50MP का मेन कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा है, लेकिन इसका अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 8MP का है। अगर आप वाइड-एंगल फोटोग्राफी और लैंडस्केप शॉट्स के शौकीन हैं, तो मोटोरोला का 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा आपको ज्यादा बेहतर और साफ तस्वीरें देगा।
OnePlus Nord 5 में है बड़ी बैटरी
- फोटो : अमर उजाला
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के मामले में वनप्लस एक बड़ा अंतर पैदा करता है। OnePlus Nord 5 में 6,800mAh की विशाल बैटरी है, जो उन यूजर्स के लिए वरदान है जिन्हें दिनभर फोन चार्ज करने की फुर्सत नहीं मिलती। इसके साथ 80W की सुपर-फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। दूसरी तरफ, मोटोरोला ने स्लिम डिजाइन को बनाए रखने के बावजूद 5,000mAh की अच्छी बैटरी दी है, जो 68W चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला में एक खास प्लस पॉइंट 15W वायरलेस चार्जिंग का है, जो अक्सर महंगे फ्लैगशिप फोंस में ही देखने को मिलता है।
बैटरी के मामले में वनप्लस एक बड़ा अंतर पैदा करता है। OnePlus Nord 5 में 6,800mAh की विशाल बैटरी है, जो उन यूजर्स के लिए वरदान है जिन्हें दिनभर फोन चार्ज करने की फुर्सत नहीं मिलती। इसके साथ 80W की सुपर-फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। दूसरी तरफ, मोटोरोला ने स्लिम डिजाइन को बनाए रखने के बावजूद 5,000mAh की अच्छी बैटरी दी है, जो 68W चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला में एक खास प्लस पॉइंट 15W वायरलेस चार्जिंग का है, जो अक्सर महंगे फ्लैगशिप फोंस में ही देखने को मिलता है।
विज्ञापन
सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
- फोटो : Motorola/OnePlus
Motorola Edge 70 vs OnePlus Nord 5: सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
सॉफ्टवेयर के मामले में मोटोरोला का Edge 70 सबसे आगे है क्योंकि यह लेटेस्ट Android 16 के साथ आता है। इसमें आपको 3 साल के OS अपडेट्स के साथ 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसका Hello UI बिल्कुल साफ-सुथरा है जिसमें फालतू के एप्स नहीं मिलते। इस फोन में आपको कुछ एआई फीचर्स जैसे- AI इमेज स्टूडियो, AI प्लेलिस्ट स्टूडियो और मोटो एआई भी मिल रहे हैं।
वहीं, OnePlus Nord 5 एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आता है। वनप्लस का फायदा यह है कि कंपनी ने इसमें 4 साल के OS अपडेट्स और 6 साल के सेफ्टी अपडेट्स का वादा किया है, जिससे यह फोन भविष्य के लिए ज्यादा सुरक्षित बन जाता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में मोटोरोला का Edge 70 सबसे आगे है क्योंकि यह लेटेस्ट Android 16 के साथ आता है। इसमें आपको 3 साल के OS अपडेट्स के साथ 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसका Hello UI बिल्कुल साफ-सुथरा है जिसमें फालतू के एप्स नहीं मिलते। इस फोन में आपको कुछ एआई फीचर्स जैसे- AI इमेज स्टूडियो, AI प्लेलिस्ट स्टूडियो और मोटो एआई भी मिल रहे हैं।
वहीं, OnePlus Nord 5 एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आता है। वनप्लस का फायदा यह है कि कंपनी ने इसमें 4 साल के OS अपडेट्स और 6 साल के सेफ्टी अपडेट्स का वादा किया है, जिससे यह फोन भविष्य के लिए ज्यादा सुरक्षित बन जाता है।