सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   apple users cyber security alert cert in warning update iphone macbook

सावधान: आपके iPhone और MacBook पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, सरकार ने दी तुरंत अपडेट करने की सलाह

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 18 Dec 2025 11:04 AM IST
सार

Apple Security Warning: क्या आप भी आईफोन या मैकबुक इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एपल डिवाइसेस के लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है। हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं, इसलिए बचाव के लिए आपको तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे।

विज्ञापन
apple users cyber security alert cert in warning update iphone macbook
Apple यूजर्स के लिए सिक्योरिटी वारनिंग जारी - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार की एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने एपल के सॉफ्टवेयर सिस्टम में गंभीर खामियां पाई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के कई ऑपरेटिंग सिस्टम्स में ऐसे बग्स या सुरक्षा खामियां मिली हैं जिनका फायदा उठाकर साइबर अपराधी आपके डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं। इसे हाई-सेवेरिटी यानी बेहद खतरनाक श्रेणी में रखा गया है।
Trending Videos


हैकर्स कैसे पहुंचा सकते हैं आपको नुकसान?
इन खामियों का फायदा उठाकर हमलावर आपके डिवाइस की सुरक्षा को पूरी तरह से बायपास कर सकते हैं। एक बार सुरक्षा कवच टूटने के बाद, हैकर्स आपके फोन या लैपटॉप में मौजूद संवेदनशील डेटा जैसे कि निजी तस्वीरें, पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल्स तक पहुंच बना सकते हैं। इसके अलावा, वे आपके डिवाइस में दूर बैठे ही 'मालवेयर' (खतरनाक वायरस) इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपका डिवाइस बार-बार क्रैश होने लगेगा या पूरी तरह से उनके नियंत्रण में चला जाएगा। यह खतरा व्यक्तिगत यूजर्स के साथ-साथ बड़े संस्थानों के लिए भी उतना ही बड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: यूपीआई से इस साल 800 करोड़ के फ्रॉड! सरकार ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े, कम रिकवरी दर ने बढ़ाई चिंता

कौन-कौन से डिवाइसेस खतरे की जद में हैं?
यह चेतावनी एपल के लगभग सभी प्रमुख प्रोडक्ट्स के लिए जारी की गई है। यदि आप पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इस खतरे की रडार पर हैं। मुख्य रूप से iOS और iPadOS के पुराने वर्जन वाले iPhone और iPad, macOS (Sequoia, Sonoma, Ventura) पर चलने वाले MacBook, एपल वॉच (watchOS), और यहां तक कि एपल टीवी और सफारी ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपने हाल ही में अपने डिवाइस को अपडेट नहीं किया है, तो आपका सिस्टम असुरक्षित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: फोन उठाने पर सामने से नहीं आती आवाज? साइलेंट कॉल पर सरकार का बड़ा अलर्ट, जानें कैसे बचें

बचाव के लिए क्या करें?
इस खतरे से बचने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करना है। एपल ने इन बग्स को ठीक करने के लिए नए सिक्योरिटी पैचे जारी कर दिए हैं। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें और उपलब्ध लेटेस्ट वर्जन को तुरंत इंस्टॉल करें। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर हमलों से बचने के लिए हमेशा अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेटेड रखना चाहिए, क्योंकि ये अपडेट्स केवल नए फीचर्स ही नहीं बल्कि सुरक्षा की एक मजबूत दीवार भी प्रदान करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed