{"_id":"6947ed92fe11a4b00f04fe33","slug":"oil-heater-vs-fan-heater-electricity-bill-saving-and-safety-comparison-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Oil Heater vs Fan Heater: इस ठंड में कौन सा हीटर है आपकी जेब और सेहत के लिए बेस्ट? खरीदने से पहले जान लें","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Oil Heater vs Fan Heater: इस ठंड में कौन सा हीटर है आपकी जेब और सेहत के लिए बेस्ट? खरीदने से पहले जान लें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:23 PM IST
सार
Oil Heater vs Fan Heater: बढ़ती ठंड में कमरा गर्म रखने के लिए सही हीटर चुनना जरूरी है। जहां फैन हीटर तुरंत गर्मी देता है, वहीं ऑयल हीटर बिजली बचाने और हवा की नमी बरकरार रखने में बेहतर है। अपनी जरूरत के हिसाब से सही चुनाव करने के लिए यह तुलना जरूर देखें।
विज्ञापन
1 of 6
कौन सा रूम हीटर है बेस्ट?
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
सर्दियों का सितम शुरू होते ही हम अपने घरों को गर्म रखने के जुगाड़ ढूंढने लगते हैं। बाजार में ऑयल हीटर (Oil Heater) और फैन हीटर (Fan Heater) आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत चुनाव न सिर्फ आपका बिजली का बिल बढ़ा सकता है, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है? आइए, आसान भाषा में समझते हैं कि आपके लिए कौन सा हीटर सही रहेगा।
Trending Videos
2 of 6
ऑयल हीटर
- फोटो : Amazon
कैसे काम करते हैं ये हीटर? ऑयल हीटर
धीरे मगर सॉलिड गर्मी ऑयल हीटर के अंदर एक खास तरह का तेल (Thermal Oil) भरा होता है। जब आप इसे चालू करते हैं, तो बिजली से यह तेल गर्म होता है और पूरे हीटर के फिन्स (पैनल) में गर्मी फैला देता है। यह हीटर कमरे को तुरंत गर्म नहीं करता, लेकिन एक बार गर्म होने के बाद काफी देर तक तापमान बनाए रखता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिल्कुल शांत चलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
फैन हीटर
- फोटो : Amazon
फैन हीटर
तूफानी गर्मी, मगर शोर के साथ फैन हीटर में एक गर्म होने वाली कॉइल और उसके सामने एक पंखा लगा होता है। जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं, यह तुरंत गर्म हवा फेंकना शुरू कर देता है। यह छोटे कमरों को मिनटों में गर्म कर देता है, लेकिन पंखा चलने की वजह से इसमें लगातार हल्की आवाज आती रहती है।
4 of 6
फैन रूम हीटर
- फोटो : Amazon
कौन पड़ेगा किफायती?
बिजली के बिल को लेकर अक्सर लोग उलझन में रहते हैं। अगर आपको बहुत कम समय के लिए (जैसे आधे घंटे के लिए) कमरा गर्म करना है, तो फैन हीटर सस्ता पड़ेगा क्योंकि यह तुरंत काम शुरू कर देता है। लेकिन, अगर आप रात भर हीटर चलाकर सोना चाहते हैं, तो ऑयल हीटर बाजी मार ले जाता है। ऑयल हीटर एक बार कमरे को गर्म करने के बाद कट-ऑफ हो जाता है और अंदर के गर्म तेल की वजह से कमरा लंबे समय तक गर्म रहता है। इस तरह लंबे समय तक चलने पर यह बिजली की बचत करता है।
विज्ञापन
5 of 6
Room Heater
- फोटो : AdobeStock
सेहत और सुरक्षा का सवाल
फैन हीटर की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह कमरे की हवा से नमी सोख लेता है। इससे त्वचा में सूखापन, आंखों में जलन और गले में खराश हो सकती है। वहीं, ऑयल हीटर हवा की नमी को कम नहीं करता, इसलिए यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।