{"_id":"694795bcf14cd2f2500fdc75","slug":"after-watching-robots-dancing-at-concert-in-china-elon-musk-impressed-said-impressive-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Robot Dancers: चीन के कॉन्सर्ट में ओपन फायर गाने पर सिंगर के साथ थिरके रोबोट्स, देखते ही मस्क बोले इंप्रेसिव","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Robot Dancers: चीन के कॉन्सर्ट में ओपन फायर गाने पर सिंगर के साथ थिरके रोबोट्स, देखते ही मस्क बोले इंप्रेसिव
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
China Concert: चीन के एक कॉन्सर्ट में ह्यूमनॉइड रोबोट डांसर्स की शानदार परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। जिसने एलन मस्क को भी काफी प्रभावित किया। इस वायरल वीडियो काे देखने के बाद एलन मस्क ने एक्स पूर्व ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी।
विज्ञापन
Elon Musk
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एलन मस्क को प्रभावित करना आसान नहीं है, लेकिन जब बात ह्यूमनॉइड रोबोट्स की आती है, तो उनकी दिलचस्पी साफ दिखती है। हाल ही में चीन के एक कॉन्सर्ट में रोबोटिक डांसर्स की परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और इसी वायरल वीडियो पर टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक शब्द में प्रतिक्रिया दी, लिखा Impressive। यह वीडियो रोबोटिक एंटरटेनमेंट के भविष्य की झलक देता है।
वायरल वीडियो कथित तौर पर चीनी सिंगर-सॉन्गराइटर वांग लीहोम के Best Place Tour के चेंगदू कॉन्सर्ट का है। वीडियो में यूनिट्री कंपनी के कई ह्यूमनॉइड रोबोट्स बैगी स्ट्रीट-स्टाइल पैंट्स और चमकदार ओवरशर्ट्स पहने नजर आते हैं, जो स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर्स की तरह परफॉर्म कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: AI: नए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा, एआई के इस्तेमाल से रिसर्च पेपर्स की भाषा जटिल हुई, पर गुणवत्ता घटी
जैसे ही गाना Open Fire शुरू होता है, रोबोटिक डांसर्स स्टेज पर उभरते हैं और वांग लीहोम की कोरियोग्राफी के साथ बिल्कुल सिंक में मूव करने लगते हैं। तेज मूवमेंट्स, मैकेनिकल प्रिसिजन, वेबस्टर फ्लिप्स, डायनामिक लाइटिंग ये सब स्टेज को एक फ्यूचरिस्टिक स्पेक्टेकल में बदल देते हैं।
कॉन्सर्ट में मौजूद हजारों दर्शकों ने इस नजारे को अपने फोन में कैद किया। कई लोगों ने तो इसे बेस्ट प्लेस टूर का सबसे क्रिएटिव और यादगार पल बताया। वांग लीहोम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि यह परफॉर्मेंस लाइव म्यूजिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के शानदार मेल का उदाहरण है।
ये भी पढ़े: AI: एनवीडिया की बादशाहत को खतरा? चीन ने किया दुनिया की सबसे तेज एआई चिप बनाने का दावा, नाम रखा 'लाइटजेन'
Trending Videos
वायरल वीडियो कथित तौर पर चीनी सिंगर-सॉन्गराइटर वांग लीहोम के Best Place Tour के चेंगदू कॉन्सर्ट का है। वीडियो में यूनिट्री कंपनी के कई ह्यूमनॉइड रोबोट्स बैगी स्ट्रीट-स्टाइल पैंट्स और चमकदार ओवरशर्ट्स पहने नजर आते हैं, जो स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर्स की तरह परफॉर्म कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: AI: नए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा, एआई के इस्तेमाल से रिसर्च पेपर्स की भाषा जटिल हुई, पर गुणवत्ता घटी
जैसे ही गाना Open Fire शुरू होता है, रोबोटिक डांसर्स स्टेज पर उभरते हैं और वांग लीहोम की कोरियोग्राफी के साथ बिल्कुल सिंक में मूव करने लगते हैं। तेज मूवमेंट्स, मैकेनिकल प्रिसिजन, वेबस्टर फ्लिप्स, डायनामिक लाइटिंग ये सब स्टेज को एक फ्यूचरिस्टिक स्पेक्टेकल में बदल देते हैं।
कॉन्सर्ट में मौजूद हजारों दर्शकों ने इस नजारे को अपने फोन में कैद किया। कई लोगों ने तो इसे बेस्ट प्लेस टूर का सबसे क्रिएटिव और यादगार पल बताया। वांग लीहोम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि यह परफॉर्मेंस लाइव म्यूजिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के शानदार मेल का उदाहरण है।
ये भी पढ़े: AI: एनवीडिया की बादशाहत को खतरा? चीन ने किया दुनिया की सबसे तेज एआई चिप बनाने का दावा, नाम रखा 'लाइटजेन'
एलन मस्क क्यों हुए प्रभावित?
इस वायरल वीडियो से एलन मस्क भी खूब प्रभावित हुए। इसके पीछे की वजह उनके खुद ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus पर काम करना बताया जा रहा है। Optimus को अब तक बेसिक टास्क्स और हल्के मूव्स में डांस करता देखा गया है, लेकिन यूनिट्री के रोबोट्स की हाई-लेवल परफॉर्मेस ग्लोबल रोबोटिक्स रेस की तीव्रता दिखाती है। इसीलिए मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर वायरल वीडियो पर एक शब्द लिखा इंप्रेसिव।