YouTube Down: यूट्यूब ग्लोबल आउटेज से परेशान हुए हजारों यूजर्स, जानिए अब क्या है स्थिति?
यूट्यूब की सेवाएं शुक्रवार को आए एक छोटे लेकिन वैश्विक आउटेज के बाद अब ज्यादातर यूजर्स के लिए फिर से बहाल कर दी गई हैं। Downdetector के अनुसार, इस तकनीकी समस्या से भारत, अमेरिका, यूके और कनाडा समेत कई देशों में हजारों यूजर्स प्रभावित हुए।
विस्तार
शुक्रवार को एक छोटे ग्लोबल आउटेज के बाद यूट्यूब अब अपने अधिकांश यूजर्स के लिए वापस ऑनलाइन आ गया है। Downdetector.com के अनुसार, दुनिया भर में हजारों लोगों को प्रभावित करने वाली यह समस्या अब काफी हद तक सुलझा ली गई है।
आउटेज का असर
इस तकनीकी खराबी ने कई देशों के हजारों यूजर्स को प्रभावित किया। Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शाम 6:51 बजे तक लगभग 3,855 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। हालांकि, रात 7:06 बजे तक शिकायतों का ग्राफ गिरकर 97 पर आ गया। अमेरिका में पीक समय के दौरान लगभग 10,800 रिपोर्ट्स दर्ज की गई थीं। हालांकि, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे तक यह संख्या घटकर करीब 200 रह गई, जो यह दिखाता है कि ज्यादातर लोगों के लिए समस्या सुलझा ली गई है। अगर यूनाइटेड किंगडम की बात करें तो यहां आउटेज की रिपोर्ट्स 3,000 से ज्यादा थीं, जो बाद में घटकर करीब 70 रह गईं। कनाड़ा में भी सर्विस की तेजी से बहाली देखी गई।
वजह अब भी साफ नहीं
हालांकि सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन डाउनटाइम का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आउटेज के पीछे की तकनीकी वजहों पर टिप्पणी के लिए यूट्यूब की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Downdetector पर दिखाई गई संख्या यूजर्स के जरिए सबमिट की गई रिपोर्ट्स और अन्य स्रोतों पर आधारित होती है। इसलिए, प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या दिखाए गए आंकड़ों से अलग हो सकती है।