{"_id":"6940093facc552f6200bc1ac","slug":"samsung-galaxy-z-trifold-screen-repair-cost-can-buy-new-s25-ultra-price-shock-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Smartphone: इस फोन की स्क्रीन टूटी तो लुट जाएंगे आप! रिपेयरिंग का खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Smartphone: इस फोन की स्क्रीन टूटी तो लुट जाएंगे आप! रिपेयरिंग का खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश
Smartphone: इस फोन की स्क्रीन टूटी तो लूट जाएंगे आप! रिपेयरिंग का खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 15 Dec 2025 06:43 PM IST
सार
Galaxy Z TriFold Repairing Cost: सैमसंग का एक नया फोन जितना अनोखा है, उसके रिपेयरिंग का खर्चा उतना ही डरावना है। खबर है कि अगर इस फोन की स्क्रीन टूट गई, तो उसे ठीक कराने में उतने पैसे लगेंगे जितने में आप एक नया चमचमाता Galaxy S25 Ultra खरीद सकते हैं।
विज्ञापन
Samsung Galaxy Z TriFold
- फोटो : Samsung
विज्ञापन
विस्तार
सैमसंग ने हाल ही में दुनिया को हैरान करते हुए अपना पहला तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है। यह फोन टेक्नोलॉजी का एक नायाब नमूना है और पलभर में एक फोन से टैबलेट में बदल जाता है। इसकी दीवानगी का आलम यह था कि लॉन्च होते ही यह मिनटों में 'आउट ऑफ स्टॉक' हो गया। लेकिन, इस खूबसूरती के पीछे एक ऐसा सच छिपा है जो आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इस फोन के रिपेयरिंग कॉस्ट का खुलासा किया गया है और आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं।
रिपेयरिंग में भारी-भरकम खर्च
Galaxy Z TriFold में 10-inch की फोल्डिंग स्क्रीन और 6.5-इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस फोन का बाहर वाला डिस्प्ले टूटता है तो आपको बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसका खर्चा पुराने फोल्डेबल फोन्स जैसा ही है, जो करीब 90 से 150 डॉलर (लगभग 7,500 से 12,000 रुपये) के बीच हो सकता है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के Grok AI ने फिर किया ब्लंडर! ऑस्ट्रेलिया हमले पर फैलाई गलत जानकारी
लेकिन असली झटका तब लगेगा जब फोन की मेन ट्राई-फोल्डिंग स्क्रीन (अंदर वाली बड़ी डिस्प्ले) खराब होगी। इस स्क्रीन को बदलने का खर्च 16,57,500 से 18,34,500 कोरियाई वॉन के बीच बताया जा रहा है। अगर इसे अमेरिकी डॉलर में बदलें तो यह $1,120 से $1,240, यानी करीब 95,000 से 1 लाख रुपये तक जा सकता है।
Trending Videos
रिपेयरिंग में भारी-भरकम खर्च
Galaxy Z TriFold में 10-inch की फोल्डिंग स्क्रीन और 6.5-इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस फोन का बाहर वाला डिस्प्ले टूटता है तो आपको बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसका खर्चा पुराने फोल्डेबल फोन्स जैसा ही है, जो करीब 90 से 150 डॉलर (लगभग 7,500 से 12,000 रुपये) के बीच हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के Grok AI ने फिर किया ब्लंडर! ऑस्ट्रेलिया हमले पर फैलाई गलत जानकारी
लेकिन असली झटका तब लगेगा जब फोन की मेन ट्राई-फोल्डिंग स्क्रीन (अंदर वाली बड़ी डिस्प्ले) खराब होगी। इस स्क्रीन को बदलने का खर्च 16,57,500 से 18,34,500 कोरियाई वॉन के बीच बताया जा रहा है। अगर इसे अमेरिकी डॉलर में बदलें तो यह $1,120 से $1,240, यानी करीब 95,000 से 1 लाख रुपये तक जा सकता है।
काफी महंगा है रिपेयरिंग का खर्च
- फोटो : Samsung
रिपेयरिंग के पैसे में आ जाएगा नया S25 Ultra
इस खर्च को समझने के लिए सैमसंग के ही दूसरे फ्लैगशिप फोन से तुलना करते हैं। सैमसंग का सबसे ताकतवर और प्रीमियम फोन Galaxy S25 Ultra दक्षिण कोरिया में लगभग 16,73,100 वॉन में बिकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि जितने पैसे आप Z TriFold की स्क्रीन ठीक कराने में खर्च करेंगे, उतने पैसे या शायद उससे कम में आप दुकान से एक बिल्कुल ब्रांड न्यू S25 Ultra खरीदकर घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2026 में भी रहेगा AI का दबदबा, आगे रहना चाहते हैं, तो बिना देर किए सीखें ये 5 स्किल्स
मिलना भी है मुश्किल
महंगे होने के साथ-साथ यह फोन फिलहाल दुर्लभ भी है। रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण कोरिया के बड़े स्टोर्स में सिर्फ 15 से 30 यूनिट्स ही भेजी गई हैं। पूरे देश में अभी केवल 700 यूनिट्स उपलब्ध होने की खबर है। ऐसा लगता है कि सैमसंग अभी इसे एक प्रयोग की तरह देख रहा है और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन नहीं कर रहा है।
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
हालांकि, ये कीमतें अभी एक ब्लॉग रिपोर्ट पर आधारित हैं और आधिकारिक तौर पर बदल भी सकती हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि फोल्डेबल फोन भविष्य की टेक्नोलॉजी जरूर हैं, लेकिन अगर आप इस महंगे फोन को खरीदने का शौक रखते हैं, तो आपको इसे बच्चों की तरह संभालकर रखना होगा। इसकी मरम्मत का खर्च आम आदमी के बजट से कोसों दूर है।
इस खर्च को समझने के लिए सैमसंग के ही दूसरे फ्लैगशिप फोन से तुलना करते हैं। सैमसंग का सबसे ताकतवर और प्रीमियम फोन Galaxy S25 Ultra दक्षिण कोरिया में लगभग 16,73,100 वॉन में बिकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि जितने पैसे आप Z TriFold की स्क्रीन ठीक कराने में खर्च करेंगे, उतने पैसे या शायद उससे कम में आप दुकान से एक बिल्कुल ब्रांड न्यू S25 Ultra खरीदकर घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2026 में भी रहेगा AI का दबदबा, आगे रहना चाहते हैं, तो बिना देर किए सीखें ये 5 स्किल्स
मिलना भी है मुश्किल
महंगे होने के साथ-साथ यह फोन फिलहाल दुर्लभ भी है। रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण कोरिया के बड़े स्टोर्स में सिर्फ 15 से 30 यूनिट्स ही भेजी गई हैं। पूरे देश में अभी केवल 700 यूनिट्स उपलब्ध होने की खबर है। ऐसा लगता है कि सैमसंग अभी इसे एक प्रयोग की तरह देख रहा है और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन नहीं कर रहा है।
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
हालांकि, ये कीमतें अभी एक ब्लॉग रिपोर्ट पर आधारित हैं और आधिकारिक तौर पर बदल भी सकती हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि फोल्डेबल फोन भविष्य की टेक्नोलॉजी जरूर हैं, लेकिन अगर आप इस महंगे फोन को खरीदने का शौक रखते हैं, तो आपको इसे बच्चों की तरह संभालकर रखना होगा। इसकी मरम्मत का खर्च आम आदमी के बजट से कोसों दूर है।