सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Apple apple store sales in india reaches 44447 crore 94 percent benefit goes to developers

Apple:'एपल एप स्टोर' से भारतीय डेवलपर्स ने की तगड़ी कमाई, एप बेचकर कमाए 44 हजार करोड़ रुपये!

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 28 Apr 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Apple App Store: एपल के App Store से सिर्फ विदेशी डेवलपर्स को ही फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि भारत के डेवलपर्स भी इससे भायदा पहुंच रहा है। पिछले 15 वर्षों में भारत के डेवेलपर्स ने एप्स के जरिए गेमिंग, हेल्थ एंड फिटनेस, लाइफस्टाइल और यूटिलिटी जैसी कैटेगरीज में कमाई के नए रास्ते खोजे हैं।

Apple apple store sales in india reaches 44447 crore 94 percent benefit goes to developers
एपल एप स्टोर से हुई मोटी कमाई - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एपल ने सोमवार को एक नई स्टडी पेश की, जिसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Apple App Store ने 44,447 करोड़ रुपये यानी करीब 5.31 अरब डॉलर के डेवलपर बिलिंग्स और सेल्स को बढ़ावा दिया। खास बात यह है कि इस कमाई का 94 फीसदी हिस्सा सीधे डेवेलपर्स और विभिन्न साइज के बिजनेस मालिकों तक पहुंचा और इस पर एपल ने कोई कमीशन नहीं लिया।
Trending Videos


एपल के सीईओ टिम कुक ने इस मौके पर कहा कि App Store भारत और दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए एक आर्थिक चमत्कार साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस बात की खुशी है कि वह भारतीय एप इकोनॉमी की ऊर्जा और विकास का हिस्सा बन रही है। टिम कुक ने यह भी आश्वासन दिया कि एपल भविष्य में भी हर स्तर के डेवेलपर्स की सफलता में निवेश करती रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Apple apple store sales in india reaches 44447 crore 94 percent benefit goes to developers
डेवलपर्स के लिए बदली तस्वीर - फोटो : Apple
15 साल में डेवलपर्स के लिए बदली तस्वीर
"द एपल इकोसिस्टम इन इंडिया: इट्स वैल्यू टू डेवलपर्स एंड यूजर्स" नाम की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 15 वर्षों में भारत के डेवेलपर्स ने एप्स के जरिए गेमिंग, हेल्थ एंड फिटनेस, लाइफस्टाइल और यूटिलिटी जैसी कैटेगरीज में कमाई के नए रास्ते खोजे हैं। इसके चलते भारत में एक मजबूत और हेल्दी एप इकोसिस्टम तैयार हुआ है।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि साल 2024 में भारतीय डेवेलपर्स की लगभग 80 प्रतिशत कमाई विदेशी यूजर्स से हुई। वहीं, 87 प्रतिशत भारतीय डेवेलपर्स एक से ज्यादा एप स्टोरफ्रंट्स पर सक्रिय हैं। भारतीय डेवेलपर्स द्वारा बनाए गए एप्स को 2024 में 755 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया, जो कि पांच साल पहले की तुलना में दोगुना है। इतना ही नहीं, भारतीय एप्स ने 70 से अधिक विदेशी स्टोरफ्रंट्स पर टॉप 100 डाउनलोडेड एप्स में अपनी जगह बनाई है।

छोटे डेवेलपर्स को भी मिला बड़ा फायदा
छोटे डेवेलपर्स के लिए भी यह दौर बेहद फायदेमंद साबित हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में छोटे डेवेलपर्स की कुल कमाई में 2021 से 2024 के बीच 74 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके पीछे एपल के 'App Store Small Business Program' जैसी पहलों का बड़ा योगदान रहा, जिसने छोटे डेवेलपर्स के लिए कमीशन रेट घटाकर उन्हें तेजी से ग्रो करने का मौका दिया।

Apple apple store sales in india reaches 44447 crore 94 percent benefit goes to developers
एप डेवलपर्स को सपोर्ट - फोटो : Apple
डेवलपर्स के लिए Apple का बड़ा सपोर्ट
डेवेलपर्स को और ज्यादा सपोर्ट देने के लिए एपल ने बेंगलुरु में एक खास Developer Center भी खोला है। यहां डेवेलपर्स को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, गाइडेंस और HealthKit, Metal और Core ML जैसे 2.5 लाख से ज्यादा पावरफुल APIs तक एक्सेस मिलता है।

सिर्फ डेवलपमेंट ही नहीं, एपल ने एप सिक्योरिटी और यूजर प्राइवेसी पर भी खास ध्यान दिया है। कंपनी ने 2020 से 2023 के बीच 7 अरब डॉलर से ज्यादा के संभावित फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को रोका है, जिसमें अकेले 2023 में 1.8 अरब डॉलर के फ्रॉड को रोका गया। इसके अलावा, एपल ने 1.7 मिलियन से अधिक एप सबमिशन्स को खारिज किया जो उसके सख्त प्राइवेसी, सिक्योरिटी और क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतर सके थे।

भारत में Apple App Store का यह धमाकेदार सफर साफ बताता है कि आने वाले समय में भारत की एप इकोनॉमी और भी तेजी से बढ़ने वाली है, और एपल इसके हर कदम का हिस्सा बने रहने को तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed