Gemini App: एपल एप स्टोर पर आया जेमिनी एप, अब आईपैड वाले भी कर सकते हैं इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 09 May 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
हालांकि Gemini एप iPad के लिए मुफ़्त में उपलब्ध है, लेकिन यूजर चाहें तो Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, जो Gemini 1.5 Pro मॉडल पर आधारित है। यह सब्सक्रिप्शन Google One AI Premium प्लान के तहत 1,950 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध है और इसमें अतिरिक्त फीचर्स जैसे कि बड़ा कंटेंट विंडो, Docs, Gmail, Sheets आदि में Gemini इंटीग्रेशन और प्रायोरिटी एक्सेस शामिल है।

Google Gemini App for iPad
- फोटो : Apple

Trending Videos