सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp Many features are coming together now AI will be used properly

WhatsApp: एक साथ आ रहे कई सारे फीचर्स, अब कायदे से होगा AI का इस्तेमाल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 09 May 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार

WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.15.12 में एक AI-बेस्ड मैसेज समरी फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर का उद्देश्य है कि जब कोई यूजर किसी ग्रुप या चैट में कई अनरीड मैसेज छोड़ देता है यानी आप मैसेज को नहीं पढ़ते हैं, तो उसे एक बटन “Summarise with Meta AI” दिखेगा।

WhatsApp Many features are coming together now AI will be used properly
WhatsApp Update - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए AI-पावर्ड फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में एक फीचर ट्रैकर ने एप के बीटा वर्जन में दो नए फीचर्स की जानकारी दी है जो कि मैसेज समरी और AI-जेनरेटेड चैट वॉलपेपर हैं। इसके अलावा WhatsApp ने iOS और एंड्रॉयड दोनों पर स्टेटस अपडेट्स के लिए थीम्ड प्रॉम्प्ट्स की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

loader
Trending Videos

  • मैसेज समरी फीचर- WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.15.12 में एक AI-बेस्ड मैसेज समरी फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर का उद्देश्य है कि जब कोई यूजर किसी ग्रुप या चैट में कई अनरीड मैसेज छोड़ देता है यानी आप मैसेज को नहीं पढ़ते हैं, तो उसे एक बटन “Summarise with Meta AI” दिखेगा। इस बटन पर क्लिक करने पर Meta AI उन संदेशों की सारांश देगा ताकि यूजर जल्दी से बातचीत की मुख्य बातें समझ सके। इस प्रक्रिया में Meta की नई प्राइवेट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जो यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए डेटा को प्रोसेस करती है। कंपनी का दावा है कि यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करती।
विज्ञापन
विज्ञापन

  • AI-Generated चैट वॉलपेपर- दूसरा फीचर जो विकास में है, वह है Create with AI — एक AI-पावर्ड वॉलपेपर जनरेशन टूल। यूज़र WhatsApp सेटिंग्स के वॉलपेपर सेक्शन में जाकर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर कस्टम इमेजेस जनरेट कर सकेंगे, जिन्हें वे अपनी चैट बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर Meta AI के इमेज जनरेशन मॉडल पर आधारित होगा और यूज़र्स को अपने प्रॉम्प्ट्स को एडजस्ट करने की सुविधा भी देगा ताकि उन्हें बेहतर और पसंदीदा रिज़ल्ट मिल सकें।

  • स्टेटस अपडेट्स में “प्रॉम्प्ट्स” फीचर- जहां AI पावर्ड फीचर्स अभी टेस्टिंग में हैं, वहीं WhatsApp ने कुछ यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो कि स्टेटस प्रॉम्प्ट्स है। WhatsApp के iOS वर्जन 25.14.77 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.15.13 में ये फीचर दिखाई देने लगा है।

इसमें यूजर स्टेटस में Add Yours जैसे बटन के साथ थीम्ड प्रॉम्प्ट्स जोड़ सकते हैं, जैसा कि Instagram और Facebook में पहले से मौजूद है। उदाहरण के लिए, कोई यूजर मार्च के टॉप फोटोज की कोलाज बनाकर स्टेटस में डाल सकता है और दूसरे यूजर Add Yours बटन से अपनी तस्वीरें जोड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed