सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   gen z protest miss nepal shrinkhala Khatiwada Instagram followers drop

Nepal Gen Z प्रोटेस्ट: कम हुए मिस नेपाल के Instagram फॉलोअर्स, जानिए क्यों निशाने पर हैं ‘नेपो बेबीज’?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 10 Sep 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार

नेपाल में जारी जेन जेड प्रोटेस्ट का असर अब सेलिब्रिटीज पर भी दिखने लगा है। इसी बीच मिस नेपाल (Miss Nepal) श्रृंखला खतिवड़ा (Shrinkhala Khatiwada) के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से घट रहे हैं।

gen z protest miss nepal shrinkhala Khatiwada Instagram followers drop
मिस नेपाल के कम हुए फॉलोअर्स - फोटो : Instagram/shrinkhala_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल इन दिनों उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के युवाओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इसी बीच इस प्रोटेस्ट का असर पूर्व मिस नेपाल (Miss Nepal) श्रृंखला खतिवड़ा (Shrinkhala Khatiwada) पर भी साफ नजर आने लगा है। हालात यह हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब एक लाख फॉलोअर्स कम हो चुके हैं।
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया बैन से भड़का गुस्सा
दरअसल, नेपाल सरकार ने हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। पहले से ही करप्शन से नाराज युवाओं के लिए यह फैसला आग में घी का काम कर गया। देखते ही देखते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 20 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। हालात बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बैन से नेपाल में मचा बवाल; जानिए भारत में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा के लिए क्या हैं कानून

क्यों निशाने पर ‘नेपो बेबीज’?
इस आंदोलन के दौरान लोगों का गुस्सा खासतौर पर उन बच्चों पर फूटा, जिनके माता-पिता सत्ता या बड़े पदों पर हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप था कि ये लोग आम जनता के टैक्स के पैसों पर ऐश कर रहे हैं। इन्हीं ‘नेपो बेबीज’ की लिस्ट में श्रृंखला खतिवड़ा का नाम भी लिया गया। श्रृंखला नेपाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खतिवड़ा की बेटी हैं और उनकी मां बागमती प्रांत की राज्य संसद में सदस्य हैं।

चुप्पी बनी भारी
2018 में मिस नेपाल का ताज पहन चुकीं श्रृंखला ने न सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व किया था बल्कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में टॉप 12 तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की थी। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगस्त के अंत तक उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। लेकिन आंदोलन शुरू होने के बाद से उनकी चुप्पी लोगों को खटक गई। नतीजा यह हुआ कि सिर्फ 27 अगस्त से 9 सितंबर के बीच उनके फॉलोअर्स की संख्या में लगभग एक लाख की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: VoNR vs VoLTE: क्यों खास है VoNR, VoLTE से कैसे है अलग? जानें फायदे और फोन में इस्तेमाल करने का तरीका
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed