
{"_id":"68c682524e0b93318e05d329","slug":"who-gets-youtube-red-diamond-play-button-only-14-creators-eligible-till-now-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"YouTube: किसे मिलता है यूट्यूब का 'रेड डायमंड बटन', कितने चाहिए सब्सक्राइबर्स? आज तक बस 14 क्रिएटर्स को मिला","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
YouTube: किसे मिलता है यूट्यूब का 'रेड डायमंड बटन', कितने चाहिए सब्सक्राइबर्स? आज तक बस 14 क्रिएटर्स को मिला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:23 PM IST
सार
आपने YouTube पर बड़े चैनलों को सिल्वर या गोल्डन बटन मिलने के बारे में सुना होगा। लेकिन बहुत कम लोगों तो पता होता है कि यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को इनसे भी अधिक वैल्यू रखने वाला बटन यानी रेड डायमंड बटन भी देता है। तो चलिए जानते हैं YouTube कब क्रिएटर्स को Red Diamond बटन देता है।
विज्ञापन

YouTube रेड डायमंड बटन
- फोटो : AI
यूट्यूब पर क्रिएटर्स के लिए सब्सक्राइबर बढ़ाना सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि उनके सफर और मेहनत का सबूत होता है। यही वजह है कि YouTube अपने टॉप क्रिएटर्स को खास प्ले बटन्स से सम्मानित करता है। इनमें सबसे बड़ा और सबसे मुश्किल से मिलने वाला अवॉर्ड है Red Diamond Creator Award।

Trending Videos

कौन पा सकता है Red Diamond Play Button?
- फोटो : AI
कौन पा सकता है Red Diamond Play Button?
इस अवॉर्ड को पाने के लिए सिर्फ 100 मिलियन सब्सक्राइबर होना ही काफी नहीं है। इसके साथ कुछ सख्त शर्तें भी पूरी करनी होती हैं:
इस अवॉर्ड को पाने के लिए सिर्फ 100 मिलियन सब्सक्राइबर होना ही काफी नहीं है। इसके साथ कुछ सख्त शर्तें भी पूरी करनी होती हैं:
- चैनल एक्टिव होना चाहिए और पिछले छह महीनों में कम से कम एक अपलोड होना जरूरी है।
- चैनल पर कोई Community Guidelines वायलेशन एक्टिव नहीं होना चाहिए।
- कंटेंट पूरी तरह ओरिजिनल और ऑथेंटिक होना चाहिए, न कि कॉपी-पेस्ट या स्पैम।
- चैनल YouTube की Terms of Service के पूरी तरह अनुरूप होना चाहिए।
- चैनल किसी टर्मिनेटेड अकाउंट से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रेड डायमंड बटन की खासियत
- फोटो : AI
रेड डायमंड बटन की खासियत
- यह अवॉर्ड Diamond Play Button से प्रेरित है, लेकिन इसमें हीरे जैसा चमकने वाला गहरे लाल रंग का बड़ा क्रिस्टल लगा होता है, जो प्ले बटन लोगो के ट्रायएंगल शेप में होता है।
- यह सिल्वर-प्लेटेड मेटल से बना होता है।
- चूंकि 100 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचना लगभग नामुमकिन जैसा है, इसलिए यह अवॉर्ड सिर्फ चुनिंदा चैनलों के पास ही है। आज तक बस 14 क्रिएटर्स ही यूट्यूब के रेड डायमंड बटन के हकदार बन पाए हैं।

यूट्यूब के दूसरे अवॉर्ड्स
- फोटो : अमर उजाला
यूट्यूब के दूसरे अवॉर्ड्स
Red Diamond से पहले YouTube कई और माइलस्टोन अवॉर्ड देता है:
Red Diamond से पहले YouTube कई और माइलस्टोन अवॉर्ड देता है:
- Silver Creator Award: 1 लाख सब्सक्राइबर
- Gold Creator Award: 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर
- Diamond Creator Award: 1 करोड़ (10 मिलियन) सब्सक्राइबर
विज्ञापन

Youtube
- फोटो : अमर उजाला
यूट्यूब हर अवॉर्ड देने से पहले चैनलों की बारीकी से समीक्षा करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चैनल सभी नियमों का पालन कर रहा है और दर्शकों को असली, यूनिक और सुरक्षित कंटेंट दे रहा है।
इस तरह, Red Diamond Play Button सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि क्रिएटर्स के लिए एक ऐसा मुकाम है, जो उनके कंटेंट को दुनिया भर के दर्शकों से जोड़ने और अपार सफलता की पहचान है।
इस तरह, Red Diamond Play Button सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि क्रिएटर्स के लिए एक ऐसा मुकाम है, जो उनके कंटेंट को दुनिया भर के दर्शकों से जोड़ने और अपार सफलता की पहचान है।