सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   albania appoints world s first ai minister to fight corruption in public tenders

AI Minister: अल्बानिया में AI मंत्री करेगी भ्रष्टाचार का सफाया, सरकारी टेंडर से लेकर फंडिग तक पर रखेगी नजर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

World's First AI Minister: अल्बानिया ने तकनीक के क्षेत्र में वो कर दिखाया है जो अभी तक अमेरिका और चीन जैसे विकसित देश नहीं कर पाए। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए अल्बानिया की सरकार ने एआई मंत्री को नियुक्त किया है। यह एआई सरकारी ठेकों और फंडिंग पर नजर रखेगा।

albania appoints world s first ai minister to fight corruption in public tenders
एआई मंत्री (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूरी दुनिया एआई से कोडिंग समेत कई कामों को ऑटोमेट करने की भीड़ में लगी है, जिससे नौकरियों पर संकट गहरा रहा है। वहीं दूसरी ओर अल्बानिया ने एआई से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक नई मिसाल पेश की है। इसे एआई तकनीक के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला प्रयोग बताया जा रहा है। शुक्रवार को अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने अपने कैबिनेट में एक एआई मंत्री (AI Minister) को शामिल करने की घोषणा की। इस वर्चुअल मंत्री का नाम डिएला (Diella) है, जिसका अर्थ अल्बानियन भाषा में "सूरज" होता है।
loader
Trending Videos


दुनिया की पहली एआई मंत्री है डिएला
दरअसल, एआई तकनीक के क्षेत्र में अल्बानिया ने वो कर दिखाया है जो अब तक अमेरिका और चीन जैसे विकसित देश भी नहीं कर पाए। डिएला दुनिया की पहली एआई मंत्री है जिसे भ्रष्टाचार खत्म करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री रामा का कहना है कि डिएला पब्लिक फंडिंग प्रोजेक्ट्स और सरकारी टेंडरों की निगरानी करेगी ताकि भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जा सके। रामा ने वादा किया कि "हमारे यहां सभी सार्वजनिक टेंडर 100% भ्रष्टाचार मुक्त होंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: YouTube को पछाड़कर Instagram Reels बना भारत का नंबर-1 शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म

पहले से है सक्रिय
डिएला को इसी साल की शुरुआत में e-Albania नाम के सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था। यहां वह वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में काम करती है और पारंपरिक अल्बानियन पोशाक पहनकर यूजर्स को वेबसाइट इस्तेमाल करने में मदद करती है। रामा ने अपनी सत्ताधारी सेशिअलिस्ट पार्टी को बताया कि सरकारी निविदाओं के विजेता के फैसले की जिम्मेदारी अब मंत्रियों की जगह ‘डिएला’ के पास होगी।

भ्रष्टाचार पर लगाएगी लगाम
अल्बानिया में सरकारी टेंडरों में घोटाले लंबे समय से भ्रष्टाचार अमह मुद्दे रहे हैं। यह AI सिस्टम हर कंपनी द्वारा लगाई जाने वाली बोली की समीक्षा करेगा जिससे इंसानी दखल खत्म हो जाएगा और रिश्वत, धमकियां या पक्षपात जैसे खतरे भी समाप्त हो जाएंगे। इस सेक्टर में सुधार करना अल्बानिया की 2030 तक यूरोपीय संघ में शामिल होने की महत्वाकांक्षाओं के लिए भी अहम है।

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन हो जाएंगे पुराने? आ रही है नई AI तकनीक, बदल जाएगी हमारी पूरी डिजिटल जिंदगी

अल्बानियाई मीडिया ने इस फैसले को ‘बड़ा बदलाव’ बताया है जहां टेक्नोलॉजी अब सिर्फ एक सहायक टूल नहीं बल्कि शासन में एक्टिव प्लेयर बन चुका है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि डिएला की आधिकारिक स्थिति को लेकर अभी और काम करने की जरूरत है। 1990 में कम्युनिस्ट शासन खत्म होने के बाद से अल्बानिया में भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या बना हुआ है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि AI मंत्री कितना बदलाव ला पाती है।

यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड से बचना है तो जान लें ये 4 मंत्र, पासवर्ड से लेकर बैकअप तक, अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें: AI के क्षेत्र में सेना ने साबित किया लोहा, हासिल किया स्वदेशी AI बेस्ड डिफेंस तकनीक का पेटेंट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed