{"_id":"68c421b4c4a026470109a328","slug":"nano-banana-3d-figurine-image-how-to-create-prompt-example-google-gemini-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nano Banana Trend: क्या है नैनो बनाना ट्रेंड? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 3D अवतार, आप भी फटाफट बनाएं!","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Nano Banana Trend: क्या है नैनो बनाना ट्रेंड? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 3D अवतार, आप भी फटाफट बनाएं!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 12 Sep 2025 07:06 PM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘Nano Banana’ ट्रेंड ने तहलका मचा दिया है। लोग अपनी तस्वीरों को 3D अवतार में बदलकर शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं आप भी एआई चैटबॉट की मदद से अपना मजेदार 3D मॉडल कैसे तैयार कर सकते हैं।

नैनो बनाना ट्रेंड हो रहा वायरल
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया और दिलचस्प नैनो बनाना (Nano Banana) ट्रेंड वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरों को 3D फिगरिन मॉडल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। देखते ही देखते यह ट्रेंड इतना लोकप्रिय हो गया कि हर कोई अपना डिजिटल अवतार बनाने के लिए AI टूल का इस्तेमाल करने लगा है।
क्या है नैनो बनाना ट्रेंड?
सोशल मीडिया पर हर कोई नैनो बनाना तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। लेकिन कई लोग ऐसे जिन्होंने ये ट्राई नहीं किया है और जानना चाहते हैं कि आखिर ये ट्रेंड है क्या? दरअसल, Nano Banana तस्वीरों को 3D अवतार में बदलने का ट्रेंड है जिसे तस्वीरों का फिगरिन मॉडल कहा जाता हैं। इसमें एआई टूल के इस्तेमाल से बिल्कुल आपके हू-ब-हू दिखने वाली 3D तस्वीर बनाई जा सकती है। इस ट्रेंड को ChatGPT ने शुरू किया था, लेकिन लोग कई दूसरे तरह के एआई टूल से भी तस्वीरें बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अल्बानिया में AI मंत्री करेगी भ्रष्टाचार का सफाया, सरकारी टेंडर से लेकर फंडिग तक पर रखेगी नजर
आप भी मुफ्त में बनाएं 3D तस्वीरें
वैसे तो लोग कई टूल्स का इस्तेमाल कर नैनो बनाना 3D तस्वीरें बना रहे हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे कि इसे Google Gemini के इस्तेमाल से पूरी तरह मुफ्त में कैसे बना सकते हैं। इसके लिए आपको यहां बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
इसके लिए आपको सबसे पहले Google Gemini AI की वेबसाइट या एप पर लॉग-इन करना होगा। यहां पर आप अपनी पसंदीदा तस्वीर को अपलोड कर एक Prompt लिखना होगा जिससे इमेज बनकर तैयार हो जाएगी। ध्यान रखें की इमेज में कोई कैरेक्टर होना चाहिए, यानी इमेज किसी इंसान, जानवर या ग्रुप फोटो होनी चाहिए।
इस Prompt का करें इस्तेमाल
Google Gemini पर लॉग इन करने के बाद आपको "2.5 Flash" को सिलेक्ट करना है। इसके बाद कोई तस्वीर अपलोड कर ये Prompt लिखें-
"Create a 1/7 scale commercialized figurine of the character in the picture. The style should be realistic, set in a real environment. The figurine is placed on a sleek wooden computer desk with a round, transparent acrylic base that has no text on it. On the computer screen, display the 3D modeling process of this figurine, showing wireframes and textures. Next to the computer screen, include a high-quality collectible toy packaging box, designed with original artwork featuring two-dimensional flat illustrations that match the figurine. The scene should have natural light casting soft shadows, highlighting the figurine's details and craftsmanship."
Prompt लिखने के बाद एंटर बटन दबाएं। इससे कुछ ही सेकेंड्स में आपकी 3D फिगरिन इमेज बनकर तैयार हो जाएगी। फिर आप इसे अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube को पछाड़कर Instagram Reels बना भारत का नंबर-1 शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म
सेलिब्रिटी और लीडर्स भी कर रहे हैं ट्राई
Nano Banana ट्रेंड उस समय और ज्यादा वायरल हो गया जब कई सेलिब्रिटीज ने अपने साथ-साथ अपने पालतू जानवरों और दोस्तों के हाइपर-रियलिस्टिक 3D अवतार बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए। इससे लोगों में भी क्रेज बढ़ गया।
ChatGPT से शुरू हुआ था ट्रेंड
गौरतलब है कि यह ट्रेंड बिल्कुल नया नहीं है। लगभग एक साल पहले OpenAI के ChatGPT के GPT-4o अपडेट के बाद 3D फिगरिन ट्रेंड तेजी से उभरा था। उस समय लोग अपने पर्सनलाइज्ड "चैटबॉट फिगरिन्स" बनाते थे जैसे कि कलेक्टेबल डॉल्स या एक्शन फिगर की तरह हाइपर-रियलिस्टिक डिजिटल अवतार। लेकिन अब Google का Gemini 2.25 Flash Image मॉडल इस अनुभव को और ज्यादा असली और आकर्षक बना रहा है।

Trending Videos
क्या है नैनो बनाना ट्रेंड?
सोशल मीडिया पर हर कोई नैनो बनाना तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। लेकिन कई लोग ऐसे जिन्होंने ये ट्राई नहीं किया है और जानना चाहते हैं कि आखिर ये ट्रेंड है क्या? दरअसल, Nano Banana तस्वीरों को 3D अवतार में बदलने का ट्रेंड है जिसे तस्वीरों का फिगरिन मॉडल कहा जाता हैं। इसमें एआई टूल के इस्तेमाल से बिल्कुल आपके हू-ब-हू दिखने वाली 3D तस्वीर बनाई जा सकती है। इस ट्रेंड को ChatGPT ने शुरू किया था, लेकिन लोग कई दूसरे तरह के एआई टूल से भी तस्वीरें बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: अल्बानिया में AI मंत्री करेगी भ्रष्टाचार का सफाया, सरकारी टेंडर से लेकर फंडिग तक पर रखेगी नजर
आप भी मुफ्त में बनाएं 3D तस्वीरें
वैसे तो लोग कई टूल्स का इस्तेमाल कर नैनो बनाना 3D तस्वीरें बना रहे हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे कि इसे Google Gemini के इस्तेमाल से पूरी तरह मुफ्त में कैसे बना सकते हैं। इसके लिए आपको यहां बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
इसके लिए आपको सबसे पहले Google Gemini AI की वेबसाइट या एप पर लॉग-इन करना होगा। यहां पर आप अपनी पसंदीदा तस्वीर को अपलोड कर एक Prompt लिखना होगा जिससे इमेज बनकर तैयार हो जाएगी। ध्यान रखें की इमेज में कोई कैरेक्टर होना चाहिए, यानी इमेज किसी इंसान, जानवर या ग्रुप फोटो होनी चाहिए।
इस Prompt का करें इस्तेमाल
Google Gemini पर लॉग इन करने के बाद आपको "2.5 Flash" को सिलेक्ट करना है। इसके बाद कोई तस्वीर अपलोड कर ये Prompt लिखें-
"Create a 1/7 scale commercialized figurine of the character in the picture. The style should be realistic, set in a real environment. The figurine is placed on a sleek wooden computer desk with a round, transparent acrylic base that has no text on it. On the computer screen, display the 3D modeling process of this figurine, showing wireframes and textures. Next to the computer screen, include a high-quality collectible toy packaging box, designed with original artwork featuring two-dimensional flat illustrations that match the figurine. The scene should have natural light casting soft shadows, highlighting the figurine's details and craftsmanship."
Prompt लिखने के बाद एंटर बटन दबाएं। इससे कुछ ही सेकेंड्स में आपकी 3D फिगरिन इमेज बनकर तैयार हो जाएगी। फिर आप इसे अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube को पछाड़कर Instagram Reels बना भारत का नंबर-1 शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म
सेलिब्रिटी और लीडर्स भी कर रहे हैं ट्राई
Nano Banana ट्रेंड उस समय और ज्यादा वायरल हो गया जब कई सेलिब्रिटीज ने अपने साथ-साथ अपने पालतू जानवरों और दोस्तों के हाइपर-रियलिस्टिक 3D अवतार बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए। इससे लोगों में भी क्रेज बढ़ गया।
ChatGPT से शुरू हुआ था ट्रेंड
गौरतलब है कि यह ट्रेंड बिल्कुल नया नहीं है। लगभग एक साल पहले OpenAI के ChatGPT के GPT-4o अपडेट के बाद 3D फिगरिन ट्रेंड तेजी से उभरा था। उस समय लोग अपने पर्सनलाइज्ड "चैटबॉट फिगरिन्स" बनाते थे जैसे कि कलेक्टेबल डॉल्स या एक्शन फिगर की तरह हाइपर-रियलिस्टिक डिजिटल अवतार। लेकिन अब Google का Gemini 2.25 Flash Image मॉडल इस अनुभव को और ज्यादा असली और आकर्षक बना रहा है।