{"_id":"68c6516dc0d93a69a2002ac6","slug":"deepmind-cofounder-hassabis-warns-ai-to-accumulate-weath-in-certain-hands-leading-to-social-distress-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"AI Confrence: एआई साइंटिस्ट बोले- 'कुछ कंपनियों की मुट्ठी में सिमट जाएगी दौलत, बढ़ सकता है समाजिक असंतोष'","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI Confrence: एआई साइंटिस्ट बोले- 'कुछ कंपनियों की मुट्ठी में सिमट जाएगी दौलत, बढ़ सकता है समाजिक असंतोष'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:54 AM IST
सार
एथेंस में आयोजित एक कार्यक्रम में डीपमाइंड के को-फाउंडर डेमिस हसाबिस ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को लगातार नई स्किल्स सीखनी होंगी। वहीं ग्रीक प्रधानमंत्री क्यरियाकोस मित्सोताकिस ने चेताया कि अगर AI के फायदे आम जनता तक नहीं पहुंचे तो सामाजिक असंतोष बढ़ सकता है।
विज्ञापन
1 of 5
एआई
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब डीपमाइंड के को-फाउंडर डेमिस हसाबिस ने जोर दिया है कि आने वाले दशक में पारंपरिक विषयों के साथ-साथ "मेटा-स्किल्स" यानी सीखने की कला और नए विषयों को समझने की क्षमता बेहद अहम होगी। उन्होंने कहा, “एक बात तो तय है कि आपको अपने पूरे करियर में लगातार सीखते रहना होगा।”
Trending Videos
2 of 5
कई एआई दिग्गज हुए शामिल
- फोटो : अमर उजाला
हसाबिस, जिन्होंने 2010 में डीपमाइंड की स्थापना की थी और बाद में इसे गूगल ने अधिग्रहित कर लिया, हाल ही में 2024 का नोबेल पुरस्कार (केमिस्ट्री) भी जीत चुके हैं। उन्हें यह सम्मान प्रोटीन फोल्डिंग की सटीक भविष्यवाणी करने वाले AI सिस्टम्स के विकास के लिए मिला है, जो दवा और चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ग्रीस के प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी
- फोटो : AI
एथेंस के एक्सोपोलिस थिएटर में एआई पर हुए एक कॉन्फ्रेंस में ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यरियाकोस मित्सोताकिस भी शामिल हुए। उन्होंने सरकार में AI के इस्तेमाल को बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की। लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि टेक कंपनियों के तेजी से बढ़ते वर्चस्व से वैश्विक आर्थिक असमानता खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है।
4 of 5
एआई से बढ़ सकता है असंतोष
- फोटो : अमर उजाला
मित्सोताकिस ने कहा, “जब तक लोग इस AI क्रांति से व्यक्तिगत स्तर पर फायदे महसूस नहीं करेंगे, तब तक वे संदेह करते रहेंगे। और अगर कुछ ही कंपनियों में बेहिसाब दौलत सिमट गई तो यह गंभीर सामाजिक अशांति की वजह बन सकती है।”
विज्ञापन
5 of 5
एआई से बढ़ेंगे व्यक्तिगत फायदे
- फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम के अंत में मित्सोताकिस ने हसाबिस का आभार जताया कि उन्होंने अपनी प्रस्तुति का समय बदला ताकि यह यूरोपीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप सेमीफाइनल (ग्रीस बनाम तुर्की) से न टकराए। हालांकि मैच में ग्रीस को 94-68 से हार का सामना करना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।