सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   whatsapp users close friends status share feature update like instagram

WhatsApp Update: जल्द आएगा व्हाट्सएप का नया फीचर, ‘क्लोज फ्रेंड्स’ से कर पाएंगे खास स्टेटस शेयर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 02 Sep 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार

WhatsApp Status New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। इंस्टाग्राम से प्रेरित यह ‘क्लोज फ्रेंड्स’ ऑप्शन स्टेटस अपडेट को और ज्यादा निजी बनाएगा, जहां चुनिंदा दोस्तों और भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स के साथ ही अपडेट साझा किए जा सकेंगे।

whatsapp users close friends status share feature update like instagram
व्हाट्सएप लाएगा इंस्टाग्राम जैसा फीचर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है और अब कंपनी अपने स्टेटस अपडेट्स को और पर्सनल बनाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही WhatsApp में ‘क्लोज़ फ्रेंड्स’ फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्टेटस सिर्फ चुनिंदा दोस्तों या भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स के साथ साझा कर सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के 'क्लोज फ्रेंड स्टोरिज' जैसा होगा।
loader
Trending Videos


स्टेटस शेयरिंग होगी और ज्यादा प्राइवेट
WhatsApp स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह काम करता है, जहां फोटो, छोटे वीडियो या टेक्स्ट अपडेट पोस्ट किए जा सकते हैं। ये अपडेट 24 घंटे तक दिखाई देते हैं और फिर अपने आप गायब हो जाते हैं। Meta के आंकड़ों के मुताबिक, भले ही अमेरिका में इसकी लोकप्रियता कम है, लेकिन दुनिया भर में 1.5 अरब से ज्यादा लोग रोजाना WhatsApp स्टेटस अपडेट करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


फिलहाल WhatsApp स्टेटस शेयर करने के लिए तीन प्राइवेसी विकल्प देता है। इसमें आप अपडेट को सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं, कुछ लोगों को एक्सक्लूड कर सकते हैं या फिर केवल चुने हुए कॉन्टैक्ट्स को अपडेट दिखा सकते हैं। “Only Share With” ऑप्शन पहले से मौजूद है, लेकिन नया क्लोज फ्रेंड्स फीचर इस प्रोसेस को और आसान बना देगा, क्योंकि इसमें एक समर्पित लिस्ट बनाई जा सकेगी।

कैसे काम करेगा नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर पहले ही iOS के TestFlight Beta वर्जन में देखा जा चुका है। इसके तहत यूजर्स एक बार क्लोज़ फ्रेंड्स लिस्ट सेट करेंगे और फिर हर स्टेटस अपडेट पोस्ट करते समय आसानी से चुन पाएंगे कि वह सभी कॉन्टैक्ट्स को दिखाना है या सिर्फ उस खास लिस्ट को।

इन अपडेट्स को सामान्य स्टेटस से अलग पहचानने के लिए WhatsApp एक अलग रंग की रिंग दिखाएगा। इससे लिस्ट के मेंबर्स को तुरंत पता चल जाएगा कि यह पोस्ट केवल उनके लिए बनाई गई है। खास बात यह है कि, इंस्टाग्राम की तरह ही, इस फीचर में भी लिस्ट पूरी तरह प्राइवेट रहेगी। यानी कोई नोटिफिकेशन नहीं जाएगा कि किसी को इस लिस्ट में जोड़ा गया है या हटाया गया है। इस तरह यूजर्स को पूरी तरह नियंत्रण मिलेगा कि वे किसे अपनी निजी स्टेटस अपडेट दिखाना चाहते हैं।

Meta की बड़ी रणनीति
यह कदम Meta की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह अपनी अलग-अलग एप्स पर यूजर्स का अनुभव एक जैसा बनाना चाहती है। इंस्टाग्राम का लोकप्रिय फीचर अब WhatsApp पर लाकर कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि दोनों प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक जैसी सुविधा मिले और वे आसानी से इन एप्स के बीच स्विच कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed