{"_id":"681c4a48a04b95f0040db4f5","slug":"tiktok-ban-in-america-could-be-extended-to-75-more-days-hints-president-donald-trump-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TikTok Ban: टिकटॉक पर बैन को मिल सकती है 75 दिनों की और राहत, ट्रंप बोले- ‘मेरे दिल में है सॉफ्ट कॉर्नर’","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
TikTok Ban: टिकटॉक पर बैन को मिल सकती है 75 दिनों की और राहत, ट्रंप बोले- ‘मेरे दिल में है सॉफ्ट कॉर्नर’
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार
TikTok Ban In US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि अगर टिकटॉक को तय समय तक किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचा गया, तो इस पर लगे बैन की डेडलाइन 75 दिनों तक और बढ़ सकती है।

बढ़ सकती है टिकटॉक पर बैन की डेडलाइन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
अमेरिका में टिकटॉक पर लगे बैन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अगर टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचा गया, तो भी बैन की समयसीमा यानी 19 जून 2025 को 75 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
NBC के शो "मीट द प्रेस" में ट्रंप ने होस्ट क्रिस्टन वेल्कर से बातचीत के दौरान कहा, "मैं चाहता हूं कि ये डील हो जाए। मेरे दिल में इसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है क्योंकि मैंने युवा वोटर्स को 36 प्वाइंट से जीता और मैंने टिकटॉक पर फोकस किया था।"
विज्ञापन
Trending Videos
NBC के शो "मीट द प्रेस" में ट्रंप ने होस्ट क्रिस्टन वेल्कर से बातचीत के दौरान कहा, "मैं चाहता हूं कि ये डील हो जाए। मेरे दिल में इसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है क्योंकि मैंने युवा वोटर्स को 36 प्वाइंट से जीता और मैंने टिकटॉक पर फोकस किया था।"
विज्ञापन
विज्ञापन

डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई
क्या है TikTok बैन का पूरा मामला?
दरअसल, 2023 में अमेरिकी कांग्रेस ने फॉरेन एडवर्सरी कंट्रोल्ड एप्लिकेशन्स एक्ट पास किया था, जिसके तहत टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा बताया गया। इसके बाद 19 जनवरी 2025 को टिकटॉक को अमेरिका में बैन कर दिया गया। हालांकि ट्रंप ने सत्ता संभालते ही पहले 75 दिन की छूट दी और फिर अप्रैल में इसे दोबारा बढ़ा दिया।
अब ट्रंप तीसरी बार TikTok को राहत देने के मूड में हैं। उन्होंने इस एप को अमेरिका की किसी कंपनी को बेचने की बात कही थी, जिससे टिकटॉक का अमेरिकी ऑपरेशन पूरी तरह यूएस इन्वेस्टर्स के हाथ में चला जाए। लेकिन चीन ने इस डील पर आपत्ति जताई है और फिलहाल ये डील अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो ये पांच फीचर जरूर ऑन करें, बड़े काम के हैं
दरअसल, 2023 में अमेरिकी कांग्रेस ने फॉरेन एडवर्सरी कंट्रोल्ड एप्लिकेशन्स एक्ट पास किया था, जिसके तहत टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा बताया गया। इसके बाद 19 जनवरी 2025 को टिकटॉक को अमेरिका में बैन कर दिया गया। हालांकि ट्रंप ने सत्ता संभालते ही पहले 75 दिन की छूट दी और फिर अप्रैल में इसे दोबारा बढ़ा दिया।
अब ट्रंप तीसरी बार TikTok को राहत देने के मूड में हैं। उन्होंने इस एप को अमेरिका की किसी कंपनी को बेचने की बात कही थी, जिससे टिकटॉक का अमेरिकी ऑपरेशन पूरी तरह यूएस इन्वेस्टर्स के हाथ में चला जाए। लेकिन चीन ने इस डील पर आपत्ति जताई है और फिलहाल ये डील अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो ये पांच फीचर जरूर ऑन करें, बड़े काम के हैं

टिकटॉक
- फोटो : एएनआई
चीन के टैरिफ पर बोले ट्रंप
इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच 145% तक के टैरिफ से व्यापार लगभग बंद हो गया है। चीन ने भी 125% टैरिफ लगाकर जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: आईफोन के लिए लॉन्च हुआ स्पेशल कॉलर आईडी एप, मिलेगी सटीक जानकारी
हालांकि ट्रंप ने कहा, "मैं चीन से बातचीत के लिए टैरिफ नहीं घटा रहा, लेकिन किसी मुकम्मल डील के बाद मैं इन्हें जरूर कम करूंगा क्योंकि इसी से व्यापार संभव हो पाएगा। और चीन व्यापार करना चाहता है।"
ByteDance डील पर क्या है स्थिति?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, टिकटॉक की पैरेंट कंपनी ByteDance के अमेरिकी इन्वेस्टर्स अब भी डील को आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम हुए बिना ये डील मुश्किल है।
इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच 145% तक के टैरिफ से व्यापार लगभग बंद हो गया है। चीन ने भी 125% टैरिफ लगाकर जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: आईफोन के लिए लॉन्च हुआ स्पेशल कॉलर आईडी एप, मिलेगी सटीक जानकारी
हालांकि ट्रंप ने कहा, "मैं चीन से बातचीत के लिए टैरिफ नहीं घटा रहा, लेकिन किसी मुकम्मल डील के बाद मैं इन्हें जरूर कम करूंगा क्योंकि इसी से व्यापार संभव हो पाएगा। और चीन व्यापार करना चाहता है।"
ByteDance डील पर क्या है स्थिति?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, टिकटॉक की पैरेंट कंपनी ByteDance के अमेरिकी इन्वेस्टर्स अब भी डील को आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम हुए बिना ये डील मुश्किल है।