सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   top 5 indian government apps you must have in your smartphone

Useful Apps: हर भारतीय के स्मार्टफोन में होने चाहिए ये 5 सरकारी एप्स, DigiLocker और mAadhar की नहीं है बात

Useful Apps: हर भारतीय के स्मार्टफोन में होने चाहिए ये 5 सरकारी एप्स, DigiLocker और mAadhar की नहीं है बात Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 29 Apr 2025 07:03 AM IST
विज्ञापन
सार

 भारत सरकार के वो 5 एप्स जो आपके स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए।

top 5 indian government apps you must have in your smartphone
Android Smartphone - फोटो : FREEPIK
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आपके फोन में गेमिंग से लेकर शॉपिंग और सोशल मीडिया तक दर्जनों ऐप्स होंगे। लेकिन सोचिए, कितने ऐप्स वाकई आपके रोजमर्रा के काम आते हैं? सच तो ये है कि ज्यादातर एप्स बस यूं ही पड़े हैं, कभी किसी ऑफर के चक्कर में डाउनलोड किए थे या फिर किसी दोस्त की सलाह पर। अब वे बस आपकी स्टोरेज और डेटा खा रहे हैं। इसी भीड़ में कई ऐसे सरकारी एप्स हैं जो वाकई आपकी जिंदगी आसान बना सकते हैं, फिर चाहे पढ़ाई हो, मेडिकल इमरजेंसी हो या फाइनेंशियल मैनेजमेंट। तो चलिए जानते हैं, वो कौन से 5 सरकारी एप्स हैं जो आपके स्मार्टफोन में होने चाहिए।
Trending Videos


1. DIKSHA App
चाहे आप स्टूडेंट हों, टीचर हों या पेरेंट, DIKSHA एप आपके काम का है। यहां CBSE से लेकर अलग-अलग स्टेट बोर्ड्स के कोर्स, असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट आइडियाज मिलते हैं। स्टूडेंट्स को अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई के मजेदार तरीके मिलेंगे, वहीं टीचर्स को नई-नई टीचिंग टेक्निक्स। पेरेंट्स के लिए भी बच्चों के प्रोजेक्ट्स की टेंशन खत्म करने का रास्ता यहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. SWAYAM App
"Study Webs of Active-learning for Young Aspiring Minds" यानी SWAYAM एप भारत सरकार का वो गिफ्ट है जो पढ़ाई को वाकई नई उड़ान देता है। यहां IIT, IIM जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार कोर्स फ्री में मिलते हैं। स्कूल से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट और इंटीरियर डिजाइन जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्सेज तक सब कुछ एक क्लिक दूर है। और हां, कोर्स पूरा करने पर सरकारी सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

3. 112 India App
अब आपको किसी इमरजेंसी में घबराने की जरूरत नहीं। 112 India एप बस एक टच में पुलिस, फायर ब्रिगेड या मेडिकल इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट कर सकता है। आपकी लोकेशन ऑटोमेटिकली ट्रैक होती है और मदद तेजी से पहुंचती है। दिन हो या रात, यह एप चौबीसों घंटे आपका साथ देगा। इसे बिना देर किए इंस्टॉल करना चाहिए।

4. mParivahan App
अगर आपके पास गाड़ी है और mParivahan इंस्टॉल नहीं है, तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। गाड़ी से जुड़ी RC, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और PUC सर्टिफिकेट जैसी सारी जानकारियां इस एक एप में मिलती हैं। चालान कट गया? कोई बात नहीं, mParivahan से चुटकियों में भर दीजिए। यहां तक कि लोन खत्म होने के बाद गाड़ी के नए RC की अप्लाई प्रक्रिया भी यहीं से हो जाती है।

5. RBI Retail Direct App
पैसे की बात चले और RBI का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है! RBI Retail Direct एप से आप सीधे सरकारी सिक्योरिटीज जैसे ट्रेजरी बिल, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट की हलचलों की रियल टाइम अपडेट्स भी यहीं मिलती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed