सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   AI Vegetable Reels Go Viral on Instagram Why This Trend Exploding How Create Them Free

Viral: इंस्टाग्राम पर क्यों वायरल हो रही हैं बोलने वाली सब्जियां? जान लीजिए AI Vegetable Reels बनाने का तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 31 Jan 2026 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Instagram AI Trend: इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक अजीब लेकिन बेहद आकर्षक ट्रेंड छाया हुआ है। एआई टॉकिंग वेजिटेबल्स का। इसमें 3D अवतार में ब्रोकली और पत्तागोभी जैसे पात्रों को स्वास्थ्य सलाह देते हैं। ये न केवल व्यूज बटोर रहा है, बल्कि क्रिएटर्स के लिए कमाई का नया जरिया भी बन गया है। 
 

AI Vegetable Reels Go Viral on Instagram Why This Trend Exploding How Create Them Free
जेमिनी से बनाई गई ब्रोकली की एआई फोटो। - फोटो : ai
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया फीड अब सिर्फ डांस और लिप-सिंक तक सीमित नहीं रही। अब एआई ने साधारण सब्जियों को इन्फ्लुएंसर बना दिया है। ये 3D एनिमेटेड सब्जियां न केवल देखने में दिलचस्प हैं, बल्कि ये काम की जानकारी को भी मनोरंजक तरीके से पेश करती हैं।सबसे खास बात है कि कई एआई टूल इसे फ्री में बना रहे हैं, जिससे आप भी मिनटों में इसे बनाकर अच्छे व्यूज और पैसे कमा सकते हैं। जानें कैसे..
Trending Videos


क्या हैं AI Vegetable Reels?
एआई वेजिटेबल रील्स ऐसे शॉर्ट वीडियो हैं जिनमें ब्रोकली, पत्तागोभी या टमाटर जैसी सब्जियों को 3D एनिमेटेड कैरेक्टर के रूप में दिखाया जाता है। सब्जियां इंसानों की तरह बोलती हैं और हेल्थ, लाइफस्टाइल या मोटिवेशन से जुड़ी बातें मजेदार अंदाज में समझाती हैं। ये  केवल व्यूज बटोर रहा है, बल्कि क्रिएटर्स के लिए कमाई का नया जरिया भी बन गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अचानक क्यों हो रही हैं वायरल?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन रील्स की सफलता के पीछे डोपामिन-फ्रेंडली फॉर्मेट है। जब एक इंसानी चेहरा रखने वाली सब्जी मजेदार आवाज में सेहत के फायदे बताती है, तो लोगों का अटेंशन स्पैन बढ़ जाता है। बोरिंग ब्लॉग्स की तुलना में ये कंटेंट छोटा, विजुअली अलग और तुरंत मनोरंजन प्रदान करने वाला होता है। आज के लो अटेंशन-स्पैन दौर में यही कॉम्बिनेशन एल्गोरिदम और यूजर्स दोनों को पसंद आ रहा है।
सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, ये ट्रेंड अब एक बिजनेस मॉडल बन चुका है। कई क्रिएटर्स इन एआई पात्रों के जरिए तेजी से फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा रहे हैं। हेल्थ और वेलनेस ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप हासिल कर रहे हैं और एआई कंटेंट क्रिएशन की सर्विस बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं।

फ्री में कैसे बनाएं अपनी एआई वेजिटेबल रील? 
कैरेक्टर और स्क्रिप्ट:
सबसे पहले चैटजीपीटी या जेमिनी से एक मजेदार स्क्रिप्ट और सब्जी का कैरेक्टर जैसे A cool broccoli wearing sunglasses लिखें। 
इमेज जनरेशन: एआई टूल का उपयोग करके उस सब्जी की एक रियलिस्टिक या 3D इमेज तैयार करें।
एनिमेशन का जादू: अपनी इमेज को Gemini या किसी AI वीडियो जनरेटर में अपलोड करें और उसे बोलने की कमांड दें।
फाइनल टच: अपनी स्क्रिप्ट के अनुसार वॉइस-ओवर जोड़ें और आपकी रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए तैयार है।

अभी क्यों है सही समय?
इस समय एआई का दौर है। लोग शॉर्ट वीडियो देखना भी ज्यादा पसंद करते हैं और इसी के साथ Experimental कॉन्टेंट इस वक्त अपने पीक पर है।जो क्रिएटर्स अभी इस ट्रेंड में एंट्री ले रहे हैं, उन्हें एल्गोरिदमिक एडवांटेज मिल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed