सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   khaby lame tiktok star sells company 8980 crore deal to make ai clone

Khaby Lame: खामोश रहकर कमाए 8,980 करोड़! अब पूरी दुनिया में धूम मचाएगा इस टिकटॉक स्टार का 'AI क्लोन'

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 30 Jan 2026 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Khaby Lame AI Clone: खामोशी से दुनिया को हंसाने वाले टिकटॉक स्टार खाबी लामे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी ग्लोबल ब्रांड कंपनी बेचकर उन्होंने करीब 8,980 करोड़ की बड़ी डील साइन की है। इसे सोशल मीडिया इंडस्ट्री में अपनी तरह का एक बड़ा डील माना जा रहा है।

khaby lame tiktok star sells company 8980 crore deal to make ai clone
एआई अवतार में दिखेगें खाबी लामे - फोटो : x.com-Khaby Lame
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपनी खामोशी से लोगों को हंसाने वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार खाबी लामे (Khaby Lame) ने अपनी कंपनी को बेच दिया है। 25 साल के इस इटालियन कंटेंट क्रिएटर ने अपनी ग्लोबल ब्रांड और कमर्शियल गतिविधियों को संभालने वाली कंपनी को करीब 975 मिलियन डॉलर (8,980 करोड़ रुपये) में बेच दिया है।
Trending Videos


कोरोना में हुए लोकप्रिय
Khaby Lame का असली नाम सेरिंज खाबाने लामे है। कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया थम सी गई थी, तब लामे के मजेदार रिएक्शन वीडियो ने दुनियाभर को लोगों को एंटरटेन किया। इंस्टाग्राम और TikTok पर उनके साइलेंट एक्सप्रेशन वाले रिएक्शन वीडियोज को आज भी करोड़ों लोगों पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सार्वजनिक दस्तावेजों के मुताबिक, खाबी की कंपनी Step Distinctive Limited को हॉन्ग कॉन्ग की लिस्टेड होल्डिंग कंपनी Rich Sparkle ने खरीदा है। इस डील के तहत चीन की लाइवस्ट्रीम और कंटेंट कॉमर्स कंपनी Anhui Xiaoheiyang Network Technology Co., Ltd. अगले 36 महीनों तक खाबी के ग्लोबल कमर्शियल ऑपरेशंस की एक्सक्लूसिव पार्टनर रहेगी।

यह भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण में सोशल मीडिया को लेकर चेतावनी, बच्चों के लिए 'उम्र सीमा' तय करने की सिफारिश

एआई अवतार में भी दिखेगें खाबी
इस डील के तहत कंपनी खाबी का एआई जनरेटेड क्लोन भी बनाएगी, जिसके लिए उन्होंने अपने चेहरे और आवाज के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसका मकसद खाबी की आवाज में अलग-अलग भाषाओं में सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करना है।

कौन हैं Khaby Lame?
सेनेगल में जन्मे खाबी लामे के Instagram पर 7.7 करोड़ से ज्यादा और TikTok पर 16 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह मुश्किल लाइफ हैक्स को बिना बोले और सिर्फ इशारों में आसान तरीके से बताते हैं। उनकी पहचान चौड़ी आंखें, हल्की मुस्कान और हथेलियां ऊपर उठाने वाला खास अंदाज है।

यह भी पढ़ें: फ्रांस में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, स्कूल में मोबाइल पर भी रोक

मार्च 2020 में फैक्ट्री मैकेनिक की नौकरी जाने के बाद उन्होंने इटली के ट्यूरिन के पास चिवासो इलाके में रहते हुए यह कंटेंट आइडिया तैयार किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। करीब 20 मिलियन डॉलर की अनुमानित कमाई के साथ खाबी कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। इनमें Hugo Boss, Airbnb, क्रिप्टो एक्सचेंज Binance और कई हॉलीवुड स्टूडियो शामिल हैं।

पिछले साल Khaby तब भी चर्चा में आए थे जब उन्हें लास वेगास एयरपोर्ट पर यूएस इमिग्रेशन अधिकारियों ने वीजा नियमों के उल्लंघन के चलते हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी गई और उन्होंने देश छोड़ दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed