सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Meta Pays ₹5,993 Crore Income Tax in India for 2025, Flags Regulatory and Legal Risks

Meta: मेटा ने दिया भारत सरकार को करोड़ों का टैक्स, क्या वाट्सएप की ये नई पॉलिसी बन सकती है कंपनी का सिरदर्द?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 30 Jan 2026 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Meta Income Tax: मेटा ने खुलासा किया है कि उसने साल 2025 में भारत सरकार को ₹5,993 करोड़ (652 मिलियन डॉलर) का इनकम टैक्स चुकाया है, जो टैक्स रिफंड समायोजन के बाद की शुद्ध राशि है। वैश्विक स्तर पर मेटा ने कुल 7.57 बिलियन डॉलर टैक्स का भुगतान किया, जिसमें भारत का हिस्सा काफी अहम रहा। यह आंकड़ा भारत के डिजिटल बाजार के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

Meta Pays ₹5,993 Crore Income Tax in India for 2025, Flags Regulatory and Legal Risks
Meta Office - फोटो : Meta
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप चलाने वाली कंपनी मेटा ने बताया है कि उसने साल 2025 में भारत सरकार को ₹5,993 करोड़ (652 मिलियन डॉलर) का इनकम टैक्स दिया है। कंपनी ने साफ किया कि यह वह रकम है जो उसे मिलने वाले टैक्स रिफंड को काटने के बाद बची थी। अगर पूरी दुनिया की बात करें, तो मेटा ने कुल 7,578 मिलियन डॉलर का टैक्स भरा, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा भारत के खाते में गया है।

Trending Videos

नियामक चुनौतियों का सामना

टैक्स की जानकारी देने के साथ-साथ मेटा ने यह भी बताया है कि भारत में वह कई कानूनी उलझनों और जांच का सामना कर रही है। कंपनी ने खास तौर पर 2021 के वाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट का जिक्र किया, जिसकी जांच अभी कई अदालतों और सरकारी विभागों में चल रही है। इसके अलावा, मेटा इस बात से भी चिंतित है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और सुप्रीम कोर्ट में फेसबुक और वाट्सएप के बीच डाटा शेयर करने को लेकर मामले चल रहे हैं। फिलहाल, कंपनी इन कानूनी फैसलों के खिलाफ अपील कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भविष्य के वित्तीय परिणामों पर जोखिम

मेटा ने आगाह किया है कि अगर उसे एक देश से दूसरे देश डाटा भेजने या अपने एप्स (जैसे फेसबुक और वाट्सएप) के बीच जानकारी साझा करने से रोका गया, तो उसे बड़ी मुश्किल होगी। इससे कंपनी अपनी सेवाएं ठीक से नहीं दे पाएगी और विज्ञापनों को सही लोगों तक पहुंचाना भी कठिन हो जाएगा, जिससे उसकी कमाई घट सकती है।


कंपनी ने भारत और जर्मनी जैसे देशों के कड़े नियमों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह आपत्तिजनक पोस्ट हटाने या जांच में पुलिस की मदद करने जैसे नियमों को नहीं मानती है, तो उस पर भारी जुर्माना लग सकता है या उसकी सेवाओं पर बैन भी लग सकता है। मेटा को डर है कि भारत में चल रही कानूनी जांचें भविष्य में उसके कामकाज को पूरी तरह ठप कर सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed