सब्सक्राइब करें

Meta: क्या अब WhatsApp चलाने के लिए भी देने होंगे पैसे? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी में मेटा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 27 Jan 2026 11:45 AM IST
सार

WhatsApp Premium Subscription: मेटा अपने लोकप्रिय एप्स Instagram, Facebook और WhatsApp पर कुछ ऐसे नए फीचर्स की टेस्टिंग करने जा रहा है, जो यूजर्स के लिए मुफ्त नहीं होंगे। कंपनी ने जल्द ही अपनी नई 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन' सर्विस की टेस्टिंग शुरू करने का एलान किया है।

विज्ञापन
meta plans to bring premium subscription plans for WhatsApp Instagram and facebook users
Whatsapp - फोटो : X
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने संकेत दिए हैं कि वह इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए बहुत जल्द प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकता है। Meta ने कहा है कि आने वाले महीनों में वह अपने एप्स पर नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू करेगा। इन सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल, एक्सक्लूसिव फीचर्स और एडवांस्ड एआई टूल्स तक पहुंच मिल सकती है, जबकि बेसिक सुविधाएं पहले की तरह मुफ्त मिलती रहेंगी।
Trending Videos
meta plans to bring premium subscription plans for WhatsApp Instagram and facebook users
क्या है मेटा का प्लान? - फोटो : ANI
क्या है मेटा का प्लान?
मेटा ने TechCrunch को बताया कि कंपनी ऐसे सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है, जो प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देगी। इसका मकसद सिर्फ कमाई बढ़ाना नहीं, बल्कि उन यूजर्स, क्रिएटर्स और बिजनेस को बेहतर टूल्स देना है जो प्लेटफॉर्म का ज्यादा गहराई से इस्तेमाल करते हैं। मेटा साफ कर चुका है कि वह किसी एक तय मॉडल पर नहीं टिकेगा, बल्कि अलग-अलग एप्स के लिए अलग फीचर्स और बंडल टेस्ट करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
meta plans to bring premium subscription plans for WhatsApp Instagram and facebook users
इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर क्या हो सकता है खास? - फोटो : अमर उजाला
इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर क्या हो सकता है खास?
फिलहाल सभी एप्स के पेड फीचर्स की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स से कुछ संकेत मिले हैं। इंस्टाग्राम पर सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड ऑडियंस लिस्ट बनाने, ऐसे फॉलोअर्स देखने की सुविधा मिल सकती है जो उन्हें फॉलो बैक नहीं करते, और बिना सामने वाले को बताए स्टोरी देखने जैसे विकल्प मिल सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सएप और फेसबुक के पेड फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वहां भी बिजनेस और क्रिएटिविटी से जुड़े टूल्स पर ध्यान दिया जाएगा।
meta plans to bring premium subscription plans for WhatsApp Instagram and facebook users
एआई टूल्स का मिलेगा सपोर्ट - फोटो : Adobe Stock
एआई टूल्स का मिलेगा सपोर्ट
मेटा अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को खास जगह देने वाला है। कंपनी हाल ही में खरीदे गए एआई एजेंट Manus को अपने प्लेटफॉर्म्स में इंटीग्रेट करेगी, साथ ही बिजनेस यूजर्स के लिए इसके अलग सब्सक्रिप्शन भी जारी रखेगी। इसके अलावा, मेटा का AI बेस्ड वीडियो टूल Vibes भी अब फ्री के साथ-साथ प्रीमियम मॉडल में आ सकता है, जहां ज्यादा वीडियो क्रिएशन के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
विज्ञापन
meta plans to bring premium subscription plans for WhatsApp Instagram and facebook users
मेटा वेरिफाइड से कितना अलग होगा यह प्लान? - फोटो : META
मेटा वेरिफाइड से कितना अलग होगा यह प्लान?
यहां यह समझना जरूरी है कि यह नया सब्सक्रिप्शन 'मेटा वेरिफाइड' (Meta Verified) से बिल्कुल अलग होगा। मेटा वेरिफाइड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो अपने अकाउंट पर 'ब्लू टिक' चाहते हैं और सुरक्षा और सीधे सपोर्ट की तलाश में हैं। लेकिन नया प्रीमियम प्लान आम यूजर्स, क्रिएटर्स और उन लोगों के लिए डिजाइन किया जा रहा है जो एप का इस्तेमाल अपनी उत्पादकता बढ़ाने या नए अनुभव पाने के लिए करते हैं। मेटा का मानना है कि उसने वेरिफाइड सर्विस से जो कुछ भी सीखा है, उसे अब वह आम यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से ढालने जा रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed