{"_id":"697b57980a1530e2a2058fb7","slug":"smartphone-soc-shipments-to-drop-in-2026-revenue-growth-research-report-2026-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Report: 2026 में स्मार्टफोन शिपमेंट घटेंगे, लेकिन महंगे फोन भरेंगे कंपनियों की तिजोरी","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Report: 2026 में स्मार्टफोन शिपमेंट घटेंगे, लेकिन महंगे फोन भरेंगे कंपनियों की तिजोरी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:22 PM IST
सार
Smartphone Shipments 2026: स्मार्टफोन बाजार में इस साल एक दिलचस्प विरोधाभास देखने को मिल सकता है। जहां स्मार्टफोन चिप्स की कुल शिपमेंट घटने की आशंका है, वहीं महंगे और प्रीमियम डिवाइसेज की बढ़ती मांग के चलते कंपनियों की कमाई में तेज बढ़त दर्ज हो सकती है।
विज्ञापन
3
1 of 4
स्मार्टफोन
- फोटो : AI
Link Copied
स्मार्टफोन की दुनिया में आने वाला साल यानी 2026 चुनौतियों से भरा रहने वाला है। एक तरफ जहां प्रोसेसर (SoC) के शिपमेंट में कमी आने की आशंका है, वहीं दूसरी तरफ कंपनियों की चांदी होने वाली है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट इशारा करती है कि स्मार्टफोन कंपनियों का फोकस अब संख्या पर कम और क्वालिटी पर ज्यादा है। ऐसे में कम फोन बेचने के बाद भी कंपनियां मालमाल होने वाली है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की नई रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल स्मार्टफोन प्रोसेसर बाजार में 2026 के दौरान शिपमेंट में सालाना आधार पर करीब 7 फीसदी की गिरावट आ सकती है। लगातार कई वर्षों तक बढ़त दर्ज करने के बाद यह पहला मौका होगा, जब बाजार की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आएगी। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि यूनिट्स की बिक्री घटने के बावजूद बाजार की कुल कमाई में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।
Trending Videos
2 of 4
सस्ते स्मार्टफोन पर गिरेगी महंगाई की गाज
- फोटो : AI
सस्ते स्मार्टफोन पर गिरेगी महंगाई की गाज
रिपोर्ट के मुताबिक, मेमोरी की बढ़ती कीमतें बजट स्मार्टफोन के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाली हैं। चिप बनाने वाली कंपनियां अब डेटा सेंटर्स के लिए मुनाफे वाली हाई बैंडविड्थ मेमोरी चिप बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इसका सीधा असर सस्ते फोन में लगने वाले प्रोसेसर पर पड़ेगा। 2026 में उन कंपनियों को सबसे ज्यादा दबाव झेलना होगा जो केवल 4G या शुरुआती 5G फोन के लिए चिप बनाती हैं।
2 - 2
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
प्रीमियम फोन का बढ़ेगा क्रेज
- फोटो : Samsung
प्रीमियम फोन का बढ़ेगा क्रेज
भले ही फोन कम बिकें, लेकिन लोग अब कम फीचर्स वाले सस्ते फोन नहीं बल्कि ज्यादा फीचर्स वाले प्रीमियम फोन खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। इस स्ट्रैटजी से कम स्मार्टफोन बेचने के बावजूद कंपनियां मुनाफे में रहेंगी। अनुमान है कि 2026 में हर तीन में से एक स्मार्टफोन 40,000 रुपये ($500) से ज्यादा का होगा। तकनीकी मोर्चे पर भी बड़ी क्रांति होने वाली है। कंपनियां अब 3nm तकनीक से आगे बढ़कर 2nm प्रोसेस की ओर कदम बढ़ाएंगी।
सैमसंग ने दिसंबर 2025 में ही दुनिया का पहला 2nm स्मार्टफोन प्रोसेसर Exynos 2600 पेश कर इस रेस में बढ़त बना ली है। एपल और क्वालकॉम को भी इस प्रीमियम ट्रेंड का बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है, जबकि मीडियाटेक भी एंड्रॉइड मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी।
4 of 4
AI बनेगा गेम-चेंजर
- फोटो : Adobestock
AI बनेगा गेम-चेंजर
2026 तक आपके हाथ में मौजूद फोन किसी सुपरकंप्यूटर से कम नहीं होगा। प्रीमियम स्मार्टफोन्स में एआई (AI) की परफॉरमेंस ट्रिलयन ऑपरेशन प्रति सकेंड (100 TOPS) तक पहुंच जाएगी। करीब 90% प्रीमियम फोन ऑन-डिवाइस AI सपोर्ट करेंगे, यानी इंटरनेट के बिना भी एआई काम करेगा। वहीं, मिड-रेंज के फोन लागत कम रखने के लिए क्लाउड-बेस्ड AI पर निर्भर रहेंगे।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्मार्टफोन मार्केट में पूरी तरह सुधार 2027 से पहले मुमकिन नहीं है। तब तक मोबाइल कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को छोटा करेंगी और एआई जैसे फीचर्स के दम पर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।