सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   NexPhone: A 3-in-1 Android Phone That Turns Into a Windows PC When Docked

NexPhone: फोन है या कंप्यूटर? मॉनिटर से जोड़ते ही खुल जाएगा विंडोज 11, साथ ही एंड्रॉयड और लीनक्स का भी सपोर्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 24 Jan 2026 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार

स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉलिंग और सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहे, बल्कि वे धीरे-धीरे वॉलेट, कैमरा और लैपटॉप की जगह भी लेने लगे हैं। इसी दिशा में नेक्स कंप्यूटर कंपनी 'नेक्सफोन' नाम का एक नया 3-इन-1 डिवाइस तैयार कर रही है, जो सामान्य तौर पर एक मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन की तरह काम करेगा। लेकिन मॉनिटर से कनेक्ट होते ही यह डेस्कटॉप पीसी जैसा अनुभव देगा।

NexPhone: A 3-in-1 Android Phone That Turns Into a Windows PC When Docked
NexPhone - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल स्मार्टफोन हमारे बटुए, कैमरे और यहां तक कि लैपटॉप की जगह ले रहे हैं। इसी तकनीक को और आगे ले जाते हुए नेक्स कंप्यूटर नाम की कंपनी नेक्सफोन नाम का एक नया डिवाइस विकसित कर रहे हैं। इसे न केवल एक एंड्रॉयड फोन के रूप में बल्कि स्क्रीन से कनेक्ट होने पर कंप्यूटर के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Trending Videos

3-इन-1 डिवाइस: फोन भी, कंप्यूटर भी

अपने मूल रूप में नेक्सफोन एक मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। लेकिन जैसे ही आप इसे किसी मॉनिटर से जोड़ते हैं, यह एक डेस्कटॉप बन जाता है। एंड्रॉयड के साथ-साथ, यह फोन लिनक्स को भी सपोर्ट करता है। इससे बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को एक अलग डेस्कटॉप विकल्प मिलता है। इसकी सबसे अनोखी खासियत विंडोज सपोर्ट है। नेक्सफोन में विंडोज 11 को डुअल-बूट किया जा सकता है। डॉक करने पर यह फोन पूरी तरह से एक विंडोज पीसी में बदल जाता है। जब आप इसे अनप्लग करते हैं तो यह वापस मोबाइल इंटरफेस पर आ जाता है, जिसका डिजाइन पुराने विंडोज फोन लेआउट से प्रेरित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या होती है डॉकिंग

एक ऐसी तकनीक है जिसके के जरिए एक लैपटॉप या पोर्टेबल डिवाइस को एक स्टेशन ('डॉकिंग स्टेशन') से जोड़कर उसे डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसी क्षमताओं में बदला जाता है।

हार्डवेयर और मजबूती 

नेक्सफोन को रफ यूज और मल्टी-टास्किंग के लिए तैयार किया गया है। इसमें क्वालकॉम QCM6490 चिपसेट लगा है। यह प्रोसेसर आमतौर पर इंडस्ट्रियल और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) डिवाइसेज में पाया जाता है। कंपनी ने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह एक ही हार्डवेयर पर एंड्रॉयड, लिनक्स और विंडोज तीनों को चलाने में सक्षम है। यह फोन MIL-STD-810H मानकों पर खरा उतरता है और इसमें IP68/IP69 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी, 64MP का रियर कैमरा और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

लिनक्स और डॉकिंग का अनुभव

नेक्स कंप्यूटर पहले से ही 'नेक्सडॉक' (लैपटॉप शैल) बनाता है, जो फोन को लैपटॉप में बदलने का काम करता है। नेक्सफोन इसी सोच का अगला कदम है। इसमें लिनक्स एक एप के रूप में चलता है, जिसका मतलब है कि इसे बिना स्क्रीन के भी एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, इसका असली इस्तेमाल मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के साथ ही बेहतर अनुभव देगा।

लॉन्च की तारीख

अगर आप इस फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। नेक्स कंप्यूटर की योजना इसे 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 2026) में शिप करने की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed