सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   hdmi 2 2 specification announced ces 2026 10k resolution details

आ गया HDMI 2.2: टीवी और गेमिंग की दुनिया में मचेगा तहलका, जानें क्या है खास

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 21 Jan 2026 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार

करीब नौ साल के लंबे इंतजार के बाद टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आया है। HDMI फोरम ने HDMI 2.2 वर्जन को पेश किया है। यह नया स्टैंडर्ड पिछले वर्जन से दोगुना तेज है और 10K वीडियो क्वालिटी जैसे फीचर्स के साथ भविष्य के लिए तैयार है।

hdmi 2 2 specification announced ces 2026 10k resolution details
HDMI केबल - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करीब एक दशक बाद HDMI की तकनीक में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। HDMI फोरम ने हाल ही में अपने नए वर्जन HDMI 2.2 का एलान किया है। यह अपडेट उस समय आया है जब 2.1 वर्जन लगभग हर घर के स्मार्ट टीवी और गेमिंग कंसोल का हिस्सा बन चुका है। फोरम के अध्यक्ष चैंडली हैरेल का कहना है कि यह नया वर्जन बदलती हुई तकनीक और भविष्य की हाई-परफॉरमेंस जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि यूजर्स को बिना किसी रुकावट के बेहतरीन अनुभव मिल सके।
Trending Videos


HDMI 2.2 में क्या होगा नया?
  • इस नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रफ्तार है। जहां मौजूदा HDMI 2.1 केवल 48Gbps की बैंडविड्थ देता था, वहीं HDMI 2.2 इसे दोगुना करके 96Gbps पर ले गया है। इस बेमिसाल रफ्तार की बदौलत यूजर्स 10K रेजोल्यूशन तक के वीडियो देख पाएंगे। 
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • इतना ही नहीं, गेमर्स के लिए यह एक बड़ा तोहफा है क्योंकि अब 8K वीडियो 240Hz पर और 4K वीडियो 480Hz जैसे अल्ट्रा-फास्ट रिफ्रेश रेट पर चलेंगे। इसका मतलब है कि तेजी से चलने वाले विजुअल्स में भी स्क्रीन पर कोई धुंधलापन या लैग नजर नहीं आएगा।

वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी पर फोकस
HDMI 2.2 केवल टीवी स्क्रीन तक सीमित नहीं है। इसका असली लक्ष्य आने वाली अत्याधुनिक तकनीक जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और मिक्स्ड रियलिटी (MR) डिवाइसेज को सपोर्ट देना है। इन डिवाइसेस को चलाने के लिए बहुत अधिक और तेजी से डेटा ट्रांसफर की जरूरत होती है। नया 'फिक्स्ड रेट लिंक' फीचर ऑडियो और वीडियो की क्वालिटी को एक नए स्तर पर ले जाएगा, जिससे वर्चुअल दुनिया का अनुभव पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा असली और इमर्सिव महसूस होगा।

कंज्यूमर्स तक आने में लगेगा समय
हालांकि यह तकनीक बहुत प्रभावशाली है, लेकिन आम यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। किसी भी नए हार्डवेयर स्टैंडर्ड को बाजार में पूरी तरह आने में समय लगता है। शुरुआत में यह तकनीक केवल बहुत महंगे और प्रोफेशनल गेमिंग डिवाइसेस या हाई-एंड टीवी में ही देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे जब स्मार्ट टीवी और ग्राफिक्स कार्ड कंपनियां इस तकनीक को अपना लेंगी, तब यह सामान्य घरों तक पहुंचेगी। फिलहाल, यह अपडेट इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में हमारी स्क्रीन और भी ज्यादा जीवंत होने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed