{"_id":"69708d47a140a47d9a008012","slug":"xai-engineer-sulaiman-khan-exit-after-revealing-viral-elon-musk-secrets-on-podcast-tesla-cybertruck-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: मस्क के 'सीक्रेट्स' खोलना पड़ा भारी? वायरल पॉडकास्ट के बाद xAI इंजीनियर सुलेमान खान ने छोड़ी कंपनी","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Elon Musk: मस्क के 'सीक्रेट्स' खोलना पड़ा भारी? वायरल पॉडकास्ट के बाद xAI इंजीनियर सुलेमान खान ने छोड़ी कंपनी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:57 PM IST
सार
Sulaiman Khan Resigns xAI: एलन मस्क की AI कंपनी xAI के इंजीनियर सुलेमान खान घोरी ने हाल ही में कंपनी की वर्क कल्चर पर खुलकर बात की थी। फ्री टेस्ला साइबरट्रक की कहानी वायरल होने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने xAI से इस्तीफा दे दिया है।
विज्ञापन
सुलेमान खान घोरी ने xAI से किया रिजाइन
- फोटो : LinkedIn/Sulaiman Ghori
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI के इंजीनियर सुलेमान खान घोरी (Sulaiman Khan Ghori) इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट में xAI की वर्क कल्चर और मस्क के मैनेजमेंट स्टाइल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। अब सुलैमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि वह xAI छोड़ चुके हैं। उन्होंने लिखा, “मैंने xAI छोड़ दिया है। अपनी पुरानी टीम और सहकर्मियों के लिए सिर्फ प्यार और सम्मान।” हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की कोई ठोस वजह नहीं बताई, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें होने लगी हैं।
Trending Videos
एलन मस्क की एक्सएआई को झटका
- फोटो : X
सुलेमान ने पॉडकास्ट में किए थे कई खुलासे
सुलेमान खान का यह पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल 'रीलेंटलेस' पर 16 जनवरी 2026 को अपलोड किया गया था। लगभग 1 घंटे 11 मिनट के इस पॉडकास्ट में उन्होंने xAI में अपने अनुभव, एलन मस्क के काम करने के तरीके और टीम के साथ उनके रिश्ते पर विस्तार से बात की थी।
सबसे ज्यादा चर्चा उस किस्से की हुई, जिसमें सुलेमान ने बताया कि एलन मस्क ने एक कर्मचारी को 24 घंटे में टास्क पूरा करने पर एक मुफ्त साइबर ट्रक गिफ्ट किया था। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
सुलेमान खान का यह पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल 'रीलेंटलेस' पर 16 जनवरी 2026 को अपलोड किया गया था। लगभग 1 घंटे 11 मिनट के इस पॉडकास्ट में उन्होंने xAI में अपने अनुभव, एलन मस्क के काम करने के तरीके और टीम के साथ उनके रिश्ते पर विस्तार से बात की थी।
I have left xAI
— Sulaiman Khan Ghori (@sulaimanghori) January 19, 2026
Nothing but love to my former team and coworkers!
सबसे ज्यादा चर्चा उस किस्से की हुई, जिसमें सुलेमान ने बताया कि एलन मस्क ने एक कर्मचारी को 24 घंटे में टास्क पूरा करने पर एक मुफ्त साइबर ट्रक गिफ्ट किया था। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलन मस्क
- फोटो : पीटीआई
अजीबोगरीब 'हायरिंग टेस्ट' पर भी किया था खुलासा
पॉडकास्ट में सुलेमान ने मस्क के काम करने के तरीके पर भी खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि मस्क अक्सर मीटिंग्स या इंटरव्यू में जानबूझकर कोई गलत जानकारी या नामुमकिन सा काम सामने रखते हैं। वह यह देखना चाहते हैं कि सामने वाला कर्मचारी उन्हें टोकने की हिम्मत रखता है या नहीं। जो शख्स मस्क की गलती नहीं सुधार पाता, उसे वह अक्सर काम पर नहीं रखते। मस्क को ऐसे लोग पसंद हैं जो सच बोलने और उनसे असहमत होने का माद्दा रखते हों।
पॉडकास्ट में सुलेमान ने मस्क के काम करने के तरीके पर भी खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि मस्क अक्सर मीटिंग्स या इंटरव्यू में जानबूझकर कोई गलत जानकारी या नामुमकिन सा काम सामने रखते हैं। वह यह देखना चाहते हैं कि सामने वाला कर्मचारी उन्हें टोकने की हिम्मत रखता है या नहीं। जो शख्स मस्क की गलती नहीं सुधार पाता, उसे वह अक्सर काम पर नहीं रखते। मस्क को ऐसे लोग पसंद हैं जो सच बोलने और उनसे असहमत होने का माद्दा रखते हों।
ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट
- फोटो : Tesla
क्या 'ऑप्टिमस' की जानकारी लीक करना पड़ा महंगा?
चर्चा यह भी है कि सुलेमान ने पॉडकास्ट के दौरान कुछ ऐसी गोपनीय बातें कह दीं थी, जो कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ थीं। सुलेमान ने पॉडकास्ट में टेस्ला के ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट के डिजिटल वर्जन को लेकर भी अहम जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ऑप्टिमस का मकसद इंसानों द्वारा किए जाने वाले फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह के कामों को ऑटोमेट करना है। सुलेमान के मुताबिक, xAI इस तकनीक को तेजी से फैलाने के लिए टेस्ला की मौजूदा गाड़ियों और उनके बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल कर सकती है। चूंकि xAI ने अभी तक इस योजना का आधिकारिक खुलासा नहीं किया था, माना जा रहा है कि इन जानकारियों का सार्वजनिक होना ही सुलमान के इस्तीफे की मुख्य वजह बना।
हालांकि सुलेमान ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई, लेकिन उनके पोस्ट पर आए ज्यादातर कमेंट्स में यही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या पॉडकास्ट ही इसकी वजह बना। xAI की ओर से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि पॉडकास्ट में कंपनी के अंदरूनी मामलों पर खुलकर बात करना गाइडलाइंस के खिलाफ हो सकता है।
चर्चा यह भी है कि सुलेमान ने पॉडकास्ट के दौरान कुछ ऐसी गोपनीय बातें कह दीं थी, जो कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ थीं। सुलेमान ने पॉडकास्ट में टेस्ला के ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट के डिजिटल वर्जन को लेकर भी अहम जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ऑप्टिमस का मकसद इंसानों द्वारा किए जाने वाले फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह के कामों को ऑटोमेट करना है। सुलेमान के मुताबिक, xAI इस तकनीक को तेजी से फैलाने के लिए टेस्ला की मौजूदा गाड़ियों और उनके बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल कर सकती है। चूंकि xAI ने अभी तक इस योजना का आधिकारिक खुलासा नहीं किया था, माना जा रहा है कि इन जानकारियों का सार्वजनिक होना ही सुलमान के इस्तीफे की मुख्य वजह बना।
हालांकि सुलेमान ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई, लेकिन उनके पोस्ट पर आए ज्यादातर कमेंट्स में यही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या पॉडकास्ट ही इसकी वजह बना। xAI की ओर से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि पॉडकास्ट में कंपनी के अंदरूनी मामलों पर खुलकर बात करना गाइडलाइंस के खिलाफ हो सकता है।
विज्ञापन
xAI
- फोटो : अमर उजाला
xAI में सुलेमान की भूमिका
सुलेमान ने बताया कि xAI में उनकी भूमिका तय नहीं थी। जरूरत और स्किल के हिसाब से इंजीनियर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे। उन्होंने xAI में AI मॉडल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्ट इंटीग्रेशन में काम किया था। उनके मुताबिक, xAI की संरचना तेजी से बदलने वाली और पारंपरिक कंपनियों से अलग है।
सुलेमान ने बताया कि xAI में उनकी भूमिका तय नहीं थी। जरूरत और स्किल के हिसाब से इंजीनियर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे। उन्होंने xAI में AI मॉडल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्ट इंटीग्रेशन में काम किया था। उनके मुताबिक, xAI की संरचना तेजी से बदलने वाली और पारंपरिक कंपनियों से अलग है।