{"_id":"69706d171a0d00ac13054294","slug":"amazon-ceo-andy-jassy-says-trump-tariffs-are-driving-up-online-prices-as-sellers-pass-on-higher-costs-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amazon: अमेजन पर महंगे होने लगे सामान, ट्रंप के टैरिफ का दिखने लगा असर; सीईओ एंडी जेसी ने बताई वजह","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Amazon: अमेजन पर महंगे होने लगे सामान, ट्रंप के टैरिफ का दिखने लगा असर; सीईओ एंडी जेसी ने बताई वजह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) का असर अब ई-कॉमर्स कीमतों पर साफ दिखने लगा है। उन्होंने बताया कि अमेजन और कई थर्ड-पार्टी सेलर्स ने 2025 की शुरुआत में भारी मात्रा में स्टॉक पहले ही खरीदकर कीमतें स्थिर रखने की कोशिश की थी, लेकिन अब वह पुराना स्टॉक खत्म हो चुका है।
अमेजन (सांकेति तस्वीर)
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) की वजह से अब ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर सामान महंगा होने लगा है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान दिए इंटरव्यू में उन्होंने माना कि बढ़ती लागत के दबाव में सेलर्स अब कीमतें बढ़ा रहे हैं।
Trending Videos
पुराना स्टॉक खत्म हुआ, इसलिए बढ़ीं कीमतें
एंडी जेसी ने बताया कि अमेजन ने कीमतें कम रखने के लिए पहले से तैयारी कर ली थी। उन्होंने कहा कि 2025 की शुरुआत में कंपनी ने बड़ी मात्रा में सामान पहले ही खरीद लिया था, ताकि ग्राहकों को महंगाई का असर कम महसूस हो। कई थर्ड-पार्टी सेलर्स ने भी यही किया था। लेकिन अब वह पुराना स्टॉक खत्म हो चुका है। इसलिए कुछ चीजों पर टैरिफ का असर साफ दिखने लगा है और कीमतें बढ़ रही हैं। जेसी ने समझाया कि रिटेल कारोबार में मुनाफा बहुत कम होता है, इसलिए अगर लागत 10% बढ़ती है तो कंपनियों के लिए उसे खुद सहना मुश्किल होता है। इसी वजह से कीमतें बढ़ जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन