सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   OpenAI Offers 1-Month Free ChatGPT Plus Trial in India and US: Here’s What You Get

OpenAI: ओपनएआई का बड़ा तोहफा; भारत में चैटजीपीटी प्लस अब 1 महीने के लिए बिल्कुल फ्री!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 21 Jan 2026 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

ओपनएआई ने भारतीय और अमेरिकी यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर पेश किया है। कंपनी अब चैटजीपीटी प्लस का 1 महीने का फ्री ट्रायल दे रही है, जिससे यूजर्स ₹1,999/महीने वाले प्रीमियम फीचर्स बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रायल के दौरान यूजर्स को जीपीटी-4o जैसे नए और पावरफुल मॉडल्स, तेज रिस्पॉन्स, हाई ट्रैफिक में भी प्रायोरिटी एक्सेस, बेहतर मेमोरी और सोरा जैसे टूल्स का फायदा मिल सकता है।

OpenAI Offers 1-Month Free ChatGPT Plus Trial in India and US: Here’s What You Get
चैटजीपीटी प्लस (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में क्रांति लाने वाले ओपनएआई ने भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार खबर दी है। कंपनी अब भारत और अमेरिका में यूजर्स को चैटजीपीटी प्लस का एक महीने का 'फ्री ट्रायल' दे रही है। इसका सीधा मतलब है कि आप ₹1,999 की कीमत वाले प्रीमियम एआई फीचर्स का इस्तेमाल अब बिना एक भी रुपया खर्च किए कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने 'चैटजीपीटी गो' सब्सक्रिप्शन को सभी के लिए फ्री किया था और अब यह नया ऑफर यूजर्स को एआई का सबसे बेहतरीन अनुभव देने के लिए लाया गया है।

Trending Videos

आपको कितने रुपये की बचत होगी?

आमतौर पर भारत में चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹1,999 प्रति महीने है। लेकिन इस ऑफर के तहत, आपको पहला महीना बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह छूट केवल पहले महीने के लिए है। एक महीने के बाद, अगर आप सेवा जारी रखना चाहते हैं, तो आपको निर्धारित शुल्क देना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

चैटजीपीटी प्लस में क्या मिलने वाला है खास?

फ्री ट्रायल के दौरान आपको वे सभी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे जो पेड सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं। इनमें आपको ओपनएआई के सबसे शक्तिशाली और नए मॉडल्स (जैसे जीपीटी-4o आदि) का एक्सेस मिलेगा, जो फ्री वर्जन से कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं। फ्री वर्जन की तुलना में आपको जवाब बहुत तेजी से मिलेंगे। जब बहुत ज्यादा लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तब भी आपको बिना किसी रुकावट के प्राथमिकता मिलेगी। सबसे बड़ा आकर्षण सोरा है, जिससे आप केवल टेक्स्ट लिखकर हाई-क्वालिटी वीडियो जनरेट कर सकते हैं। प्लस सब्सक्रिप्शन में चैटजीपीटी की 'मेमोरी' बेहतर होती है। यह लंबी बातचीत के दौरान संदर्भ को याद रखता है, जिससे बातचीत ज्यादा स्वाभाविक लगती है। डेवलपर्स और कोडिंग करने वालों के लिए यह एक वरदान है। यह टूल कोड लिखने, डिबगिंग करने और कोडिंग भाषाओं को समझने में मदद करता है।

यह फ्री ट्रायल किसे मिलेगा?

ओपनएआई ने इस ऑफर को लगभग सभी के लिए खोल दिया है। नए यूजर्स जिन्होंने आज तक कभी सब्सक्राइब नहीं किया। मौजूदा यूजर्स जो अभी फ्री वर्जन या 'चैटजीपीटी गो' प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे भी इसे अपग्रेड कर सकते हैं।

पेमेंट और कैंसिलेशन

ट्रायल शुरू करने के लिए एक छोटी शर्त है आपको अपनी पेमेंट डीटेल्स डालनी होंगी। आप क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

सावधानी

अगर आप एक महीने के बाद शुल्क नहीं देना चाहते हैं तो ट्रायल खत्म होने से पहले सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना न भूलें। अगर आप भूल जाते हैं, तो 'ऑटो-रिन्यू' फीचर के कारण आपके खाते से अगले महीने के लिए ₹1,999 कट जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed