सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Meta’s Threads Overtakes Elon Musk’s X in Daily Mobile Usage, Similarweb Report Reveals

Threads: मोबाइल यूजर्स के मामले में थ्रेड्स ने दी मात; जानिए क्या कहती है रिपोर्ट?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 19 Jan 2026 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सिमिलरवेब की नई रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा का थ्रेड्स अब मोबाइल डिवाइसेज पर दैनिक इस्तेमाल के मामले में एलन मस्क के एक्स से आगे निकल गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 जनवरी 2026 तक आईओएस और एंड्रॉयड पर थ्रेड्स के करीब 14.15 करोड़ डेली यूजर्स थे, जबकि एक्स के पास लगभग 12.5 करोड़ डेली मोबाइल यूजर्स रहे।

Meta’s Threads Overtakes Elon Musk’s X in Daily Mobile Usage, Similarweb Report Reveals
थ्रेड्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सिमिलरवेब की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स अब मोबाइल डिवाइसेज पर दैनिक इस्तेमाल के मामले में एलन मस्क के एक्स से आगे निकल गया है। हालांकि वेब पर अभी भी एक्स का दबदबा कायम है, लेकिन मोबाइल एप पर थ्रेड्स ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है।

Trending Videos

प्रमुख आंकड़े 

सिमिलरवेब का डाटा दोनों प्लेटफॉर्म्स के बीच बदलती स्थिति को स्पष्ट करता है।  7 जनवरी 2026 तक आईओएस और एंड्रॉयड पर थ्रेड्स के लगभग 14.15 करोड़ दैनिक इस्तेमालकर्ता थे। वहीं इसी समय अवधि में मोबाइल डिवाइसेज पर एक्स के पास 12.5 करोड़ दैनिक इस्तेमालकर्ता थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

थ्रेड्स की वृद्धि के कारण

रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड्स की यह सफलता केवल एक्स के विवादों का परिणाम नहीं है। बल्कि यह लंबे समय से चले आ रहे ट्रेंड्स और मेटा की रणनीतियों का नतीजा है। मेटा ने अपने विशाल यूजर बेस वाले एप्स, जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम, पर थ्रेड्स का जमकर प्रचार किया है। पिछले एक साल में थ्रेड्स ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जैसे- इंटरेस्ट-बेस्ड कम्युनिटीज, बेहतर फिल्टर्स, डीएम (डायरेक्ट मैसेज), लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट और हाल ही में गेम्स की टेस्टिंग। कंपनी ने कंटेंट क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं।

एक्स के लिए चुनौतियां और विवाद

जहां थ्रेड्स आगे बढ़ रहा है, वहीं एक्स को हाल ही में कई विवादों का सामना करना पड़ा है। एक्स के इंटीग्रेटेड एआई ग्रोक का इस्तेमाल करके महिलाओं (जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं) की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने के मामले सामने आए हैं। डीपफेक तस्वीरों को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल ने ग्रोक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा भारत, यूके, ईयू और ब्राजील जैसे क्षेत्रों में भी इसी तरह की जांच चल रही है। एक्स पर चल रहे इस 'ड्रामा' के कारण प्रतिद्वंदी एप 'ब्लूस्काई' के डाउनलोड्स में भी हाल ही में वृद्धि देखी गई है।

वेब पर अभी भी 'किंग' है 'एक्स'

मोबाइल पर पिछड़ने के बावजूद वेब ब्राउजर्स पर एक्स अभी भी थ्रेड्स से मीलों आगे है। एक्स का वेब पर डेली विजिट लगभग 14.5 करोड़ हैं। वहीं threads.com और threads.net को मिलाकर केवल 85 लाख डेली वेब विजिट्स हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed