सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Elon Musk Escalates Legal Fight Against OpenAI and Microsoft, Seeks Up to $134 Billion in Damages

X: एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से मांगा 134 अरब डॉलर का हर्जाना, धोखाधड़ी का लगाया आरोप

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 17 Jan 2026 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई को और तेज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने दोनों कंपनियों से अरबों डॉलर के जुर्माने की मांग की है। मस्क का आरोप है कि ओपनएआई ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य से हटकर माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके उनके साथ धोखाधड़ी की और कंपनी की दिशा बदल दी।

Elon Musk Escalates Legal Fight Against OpenAI and Microsoft, Seeks Up to $134 Billion in Damages
X Legal Fight against OpenAI and Microsoft - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई तेज कर दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने इन कंपनियों से 79 अरब डॉलर (लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये) से लेकर 134 अरब डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़ रुपये) तक के जुर्माने की मांग की है। मस्क का आरोप है कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्यों को छोड़कर और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके उनके साथ धोखाधड़ी की है।
Trending Videos

क्या है पूरा मामला? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क के वकीलों ने शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल एक याचिका में जुर्माने का ब्योरा दिया। यह कदम तब उठाया गया जब एक संघीय न्यायाधीश ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट की उस अपील को खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने अप्रैल के अंत में होने वाली सुनवाई को रोकने की कोशिश की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मस्क को हर्जाना क्यों चाहिए?

याचिका में वित्तीय अर्थशास्त्री विशेषज्ञ गवाह, सी पॉल वजन के जरिए की गई गणनाओं का हवाला दिया गया है। इसमें तर्क दिया गया है कि मस्क ओपनएआई के मौजूदा 500 अरब डॉलर के मूल्यांकन के एक हिस्से के हकदार हैं। मस्क का कहना है कि 2015 में कंपनी की सह-स्थापना करते समय उन्होंने जो 38 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, उसके आधार पर उन्हें यह हर्जाना मिलना चाहिए।

मस्क के वकील ने क्या कहा?

मस्क के वकील स्टीवन मोलो ने फाइलिंग में कहा, "जिस तरह एक स्टार्टअप में शुरुआती निवेशक अपने मूल निवेश से कई गुना ज्यादा लाभ कमाता है, उसी तरह ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट ने जो गलत तरीके से लाभ कमाया है और जिसे अब मिस्टर मस्क वापस पाने के हकदार हैं- वह मस्क के शुरुआती योगदान से कहीं ज्यादा बड़ा है।"

ओपनएआई ने क्या जवाब दिया?

ओपनएआई की प्रतिक्रिया मस्क के इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपनएआई ने एक बयान जारी कर कहा, "मिस्टर मस्क का मुकदमा आधारहीन है और यह उनके उत्पीड़न के अभियान का हिस्सा है। हम अदालत में इसे साबित करने के लिए तैयार हैं...यह नवीनतम मांग पूरी तरह से इस उत्पीड़न अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।" कंपनी ने निवेशकों को यह भी चेतावनी दी है कि कानूनी लड़ाई आगे बढ़ने पर मस्क और भी चौंकाने वाले दावे कर सकते हैं।

मस्क और ओपनएआई का पुराना रिश्ता

एलन मस्क 2018 में ओपनएआई के बोर्ड से अलग हो गए थे। 2022 के अंत में चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद से वह कंपनी के आलोचक बन गए हैं। इसके बाद, मस्क ने अपना खुद का एआई स्टार्टअप 'xAI' शुरू किया, जो 'ग्रोक' चैटबॉट का निर्माता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed