{"_id":"696b42e2144b38ba3c062f37","slug":"elon-musk-escalates-legal-fight-against-openai-and-microsoft-seeks-up-to-134-billion-in-damages-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"X: एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से मांगा 134 अरब डॉलर का हर्जाना, धोखाधड़ी का लगाया आरोप","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
X: एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से मांगा 134 अरब डॉलर का हर्जाना, धोखाधड़ी का लगाया आरोप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Sat, 17 Jan 2026 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई को और तेज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने दोनों कंपनियों से अरबों डॉलर के जुर्माने की मांग की है। मस्क का आरोप है कि ओपनएआई ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य से हटकर माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके उनके साथ धोखाधड़ी की और कंपनी की दिशा बदल दी।
X Legal Fight against OpenAI and Microsoft
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई तेज कर दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने इन कंपनियों से 79 अरब डॉलर (लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये) से लेकर 134 अरब डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़ रुपये) तक के जुर्माने की मांग की है। मस्क का आरोप है कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्यों को छोड़कर और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके उनके साथ धोखाधड़ी की है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क के वकीलों ने शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल एक याचिका में जुर्माने का ब्योरा दिया। यह कदम तब उठाया गया जब एक संघीय न्यायाधीश ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट की उस अपील को खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने अप्रैल के अंत में होने वाली सुनवाई को रोकने की कोशिश की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन