GST: क्या आपको भी हो रही पोर्टल लॉगिन में समस्या? जानें वो आसान तरीके जो हर टैक्सपेयर के लिए हैं बेहद जरूरी
GST Login Process: भारत में 2017 से लागू जीएसटी व्यवस्था के तहत सभी कर-संबंधी सेवाओं के लिए जीएसटी पोर्टल एकमात्र अधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म माना जाता है। रिटर्न फाइलिंग, टैक्स भुगतान, रिफंड और शिकायत जैसी सेवाओं के लिए पोर्टल पर लॉगिन जरूरी है। यहां जानिए अगर आप लॉगिन, रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसे आसानी से रिकवर कैसे कर सकते हैं।
विस्तार
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) भारत की एकीकृत अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है, जिसने कई केंद्रीय और राज्य करों को एक टैक्स में समाहित कर दिया। जीएसटी पोर्टल सरकार की ओर से संचालित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, टैक्स भुगतान, रिफंड आवेदन, नोटिस और शिकायत, अधिकारियों से बात जैसी सभी सुविधा डिजिटल मौजूद है। ये करदाताओं और व्यवसायों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की तरह काम करता है।
पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
जीएसटी पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले gst.gov.in वेबसाइट खोलना है। इसके ओपन होते ही आपको होमपेज के ऊपर दाईं ओर लॉगिन बटन दिख जाएगा, इसपर क्लिक करने के बाद आपसे यूजरनेम और पासवर्ड पूछेगा। इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर एक Captcha Code भरें। ये लॉगिन करते ही आप आप सीधे जीएसटी डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़े: Alert: आपके पास भी आया है Income Tax Refund का मैसेज? क्लिक करने से पहले जान लें, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?
ये प्रक्रिया रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए थी, लेकिन अगर आप नए यूजर हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले जीएसटी वेबसाइट खोलें, रजिस्टर बटन पर क्लिक करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें। रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर मिला अस्थायी यूजरनेम और पासवर्ड इस्तेमाल करें और पहली लॉगिन के बाद पासवर्ड जरूर बदलें।
यूजरनेम या पासवर्ड भूल गए?
कभी-कभी कई अकांउट्स के पासवर्ड याद रखने की चक्कर में हम लॉगिन डिटेल्स भूल जाते हैं, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप लॉगिन डिटेल्स भूल गए हैं तो लॉगिन पेज पर जाकर फॉरगेट यूजरनेम या पासवर्ड चुन सकते हैं। इसके बाद अपना प्रोविजनल आई या पिन आदि दर्ज करें। इतना करने पर एक ओटीपी वेरिफिकेशन आएगा, इसे डालते ही क्रेडेंशियल्स रीसेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके बाद आप दोबारा लॉग इन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Laptop: क्या आप भी अपना लैपटॉप हमेशा ऑन छोड़ देते हैं? जानिए ऐसा करने से PC का क्या हाल होता है
कौन से ब्राउजर पर GST Portal सही चलता है?
जीएसटी पोर्टल गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट Edge पर चलता है। इन वेबसाइट्स के लोड न होने की स्थित में Cache और Cookies क्लियर करें। रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन के पास पीक टाइम से बचने की कोशिश करें। इन चीजों के बावजूद लॉगिन न होने पर नेटवर्क चेक करें, कैश साफ करें या कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें।