{"_id":"69760cd2e4b9ba945b062843","slug":"now-you-change-your-mobile-number-aadhaar-without-any-forms-documents-process-takes-only-few-minutes-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Update: अब बिना फॉर्म-डॉक्यूमेंट के आधार में बदलें मोबाइल नंबर, मिनटों में हो जाएगा काम","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Aadhaar Update: अब बिना फॉर्म-डॉक्यूमेंट के आधार में बदलें मोबाइल नंबर, मिनटों में हो जाएगा काम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Aadhaar Mobile Number Update: अक्सर लोग तब परेशान हो जाते हैं जब उनका आधार से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो जाता है, क्योंकि बिना ओटीपी के बैंकिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना नामुमकिन हो जाता है। इसी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए IPPB एक नई सुविधा लाया है। अब आपको लंबे फॉर्म भरने या पहचान पत्र की फोटोकॉपी कराने की जरूरत नहीं है। ये इंस्टेंट अपडेट सेवा उन करोड़ों लोगों के लिए वरदान है जिनके पास पुराने नंबर का एक्सेस नहीं है।
aadhaar card
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आधार कार्ड धारकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा शुरू की है। अब आप बिना किसी कागजी कार्रवाई के सिर्फ अपने अंगूठे के निशान (Biometric) से मात्र 5 मिनट में अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं।
Trending Videos
आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
आधार में मोबाइल नंबर बदलना अब किसी पास की दुकान से रिचार्ज कराने जितना आसान होगा, इसके पहले सबसे पहले नजदीकी आईपीबीपी केंद्र या पोस्ट ऑफिस के एक्सेस प्वाइंट पर जाना होगा। अच्छी बात ये है कि अब ये सुविधा लगभग हर छोटे-बड़े डाकघर में उपलब्ध है। आपको किसी बड़े आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है, बस अपने स्थानीय डाकघर के कर्मचारी से इस सुविधा के बारे में पूछें।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार नंबर और नए नंबर की जानकारी साझा करें
केंद्र पर पहुंचने पर आपको किसी तरह का फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल अपना 12 अंकों का आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर मौखिक रूप से बताना होगा जिसे आप अपडेट कराना चाहते हैं। चूंकि ये डिजिटल प्रोसेस है, इसलिए आपको पुराने नंबर की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनका पुराना सिम खो गया है।फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक और इंस्टेंट केवाईसी
आपके जानकारी देते ही बैंक अधिकारी आपसे बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी उंगली या अंगूठा रखने को कहेगा। ये आपकी पहचान की पुष्टि करने का सबसे सुरक्षित और आधुनिक तरीका है। जैसे ही आपका फिंगरप्रिंट आधार के डेटाबेस से मैच होता है, आपकी ई-केवाईसी तुरंत पूरी हो जाती है। इसके लिए आपको अपना असली आधार कार्ड दिखाने या फोटोकॉपी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
एसएमएस आते ही लिंक हो जाएगा नंबर
- कंर्फेशन डिजिटल अपडेट जैसे ही बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सफल होता है, सिस्टम में आपका नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद या कुछ ही समय में आपके नए मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा।
- इसका मतलब होगा अब आपका नया नंबर आधार के साथ लिंक हो चुका है। इसी नंबर से आप भविष्य में आधार से जुड़ी किसी भी सरकारी योजना या बैंकिंग सेवा के लिए इस नए नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर सकेंगे।
कितना लगेगा शुल्क?
इस पूरी प्रक्रिया के लिए आईपीबीपी की ओर से तय किया गया एक बहुत ही मामूली शुल्क लिया जाएगा। इसमें कोई भी छिपा हुआ चार्ज नहीं है। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको फोटो खिंचवाने या घंटों लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं पड़ती। जैसे ही बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सफल होता है, आपका नया नंबर आधार के साथ डिजिटल रूप से जुड़ जाता है।