सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Cyber Attack Alert Match Group Bumble Tinder Crunchbase Panera Bread Hit User Data Risk

Cyber Attack: डेटिंग एप्स पर साइबर अटैक, हैकर्स ने की डाटा चुराने की कोशिश, यूजर्स हो जाएं सावधान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 30 Jan 2026 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Dating App Cyber Attack: ऑनलाइन डेटिंग और डेटा मैनेजमेंट की दुनिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिग्गज कंपनियां खुद बड़े साइबर हमले का शिकार हुई। हमले की गंभीरता को देखते हुए पैनेरा ब्रेड जैसी कंपनियों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित कर दिया। जानिए पूरा मामला विस्तार से...  

Cyber Attack Alert Match Group Bumble Tinder Crunchbase Panera Bread Hit User Data Risk
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : DATA BREACH
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने अब टिंडर, बंपल, क्रंचबेस और पैनेरा ब्रेड जैसी कंपनियों के डेटाबेस में सेंध लगाने की कोशिश की। हालांकि, कंपनियों का दावा है कि मुख्य यूजर डेटा और डायरेक्ट मैसेज सुरक्षित हैं, लेकिन सीमित मात्रा में कॉन्टैक्ट डिटेल्स प्रभावित हुई हैं। ये घटना डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चेतावनी है।

Trending Videos


साइबर हमले की पुष्टि करते हुए बंपल ने स्पष्ट किया है कि हैकर्स उनके सदस्यों के मुख्य डेटाबेस, अकाउंट क्रेडेंशियल्स या डायरेक्ट मैसेज तक पहुंचने में नाकाम रहे। वहीं, मैच ग्रुप (टिंडर) ने स्वीकार किया कि सीमित मात्रा में डेटा प्रभावित हुआ है, लेकिन वित्तीय जानकारी या लॉग-इन क्रेडेंशियल्स के लीक होने के प्रमाण फिलहाल नहीं मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: AI Toy Bondu: एआई खिलौना बना 'जासूस'; लीक हुई हजारों बच्चों की निजी बातें, इंटरनेट पर सब कुछ हुआ सार्वजनिक

इस कंपनी का डाटा हुआ प्रभावित

डेटा प्रोवाइडर क्रंचबेस के प्रवक्ता ने बताया कि उनके कॉर्पोरेट नेटवर्क में मौजूद कुछ डॉक्यूमेंट्स इस हमले से प्रभावित हुए थे, जिसे समय रहते कंट्रोल कर लिया गया। ये हमला दर्शाता है कि साइबर अपराधी अब केवल व्यक्तिगत यूजर्स ही नहीं, बल्कि बड़े कॉर्पोरेट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहे हैं। बढ़ते कनेक्टेड डिवाइसेस और हमलावरों की बदलती तकनीकों ने कंपनियों की नींद उड़ा दी है।


हालांकि इन कंपनियों ने बड़े डेटा लीक से इंकार किया है और अपनी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। यह घटना यूजर्स के लिए एक रिमाइंडर भी है कि वे अपने पासवर्ड नियमित रूप से बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें। डेटिंग एप्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर निजी जानकारी, चैट और लोकेशन डेटा मौजूद होता है, जिससे ऐसे हमले यूजर्स के लिए संवेदनशील हो जाते हैं।

यूजर्स के लिए जरूरी सलाह

यूजर्स के लिए सलाह कि वो अपने अकाउंट का मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू रखें और संदिग्ध लिंक व ईमेल से बचें। ऐसे लिंक आने पर उन्हें खोले न और तुरंत साइबर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही एप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed