Instagram: इंस्टाग्राम पर अब आपकी मर्जी से हट सकेगा 'क्लोज फ्रेंड्स' का टैग; मेटा ला रहा है नया फीचर
Instagram Close Friends: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनकी प्राइवेसी और कंटेंट कंट्रोल पर ज्यादा अधिकार देगा। इस संभावित अपडेट के तहत यूजर्स खुद को किसी दूसरे व्यक्ति की 'क्लोज फ्रेंड्स' लिस्ट से हटा सकेंगे जो अब तक संभव नहीं था। यह फीचर अभी शुरुआती चरण में है और सार्वजनिक टेस्टिंग के लिए जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके आने से उन यूजर्स को राहत मिल सकती है जो बिना इच्छा किसी की प्राइवेट स्टोरी या कंटेंट देखना नहीं चाहते।
विस्तार
सोशल मीडिया दिग्गज इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को और ज्यादा कंट्रोल देगा। मेटा ने हाल ही में पुष्टि की है कि इंस्टाग्राम एक नए विकल्प को विकसित कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स खुद को किसी दूसरे व्यक्ति की 'क्लोज फ्रेंड्स' लिस्ट से हटा सकेंगे। फिलहाल यह फीचर शुरुआती चरण में है और अभी इसे सार्वजनिक रूप से टेस्टिंग के लिए जारी नहीं किया गया है।
क्या है यह नया फीचर?
साल 2018 में लॉन्च होने के बाद से इंस्टाग्राम का 'क्लोज फ्रेंड्स' फीचर यूजर्स को अपनी स्टोरीज, रील्स और पोस्ट एक चुनिंदा ग्रुप के साथ शेयर करने की सुविधा दे रहा है, लेकिन इसमें लंबे समय से एक कमी खल रही थी, अगर कोई आपको अपनी लिस्ट में जोड़ ले तो आप खुद को वहां से हटा नहीं सकते थे। हालांकि, रिवर्स इंजीनियर अलेक्सांद्रो पलुजी के जरिए खोजे गए एक नए प्रोटोटाइप के अनुसार, इंस्टाग्राम अब यूजर्स को किसी की भी 'क्लोज फ्रेंड्स' लिस्ट को स्वेच्छा से छोड़ने का विकल्प देने जा रहा है।
इस प्रक्रिया के दौरान इंस्टाग्राम यूजर को एक चेतावनी भी देगा कि लिस्ट छोड़ने के बाद वे उस व्यक्ति का एक्सक्लूसिव कंटेंट तब तक नहीं देख पाएंगे, जब तक उन्हें दोबारा एड न किया जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही लिस्ट छोड़ने पर कुछ लोगों को बुरा लग सकता है, लेकिन यह उन यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत होगी जो अपनी मर्जी के बिना किसी की निजी लिस्ट का हिस्सा बनकर अनावश्यक कंटेंट नहीं देखना चाहते।
कॉम्पिटिशन और अन्य बदलाव
दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम का प्रतिद्वंद्वी स्नैपचैट पहले से ही अपने यूजर्स को किसी की प्राइवेट स्टोरी से खुद को हटाने की सुविधा देता है, और अब इंस्टाग्राम भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसके साथ ही, मेटा कुछ नई सब्सक्रिप्शन सेवाओं पर भी काम कर रहा है। अलेक्सांद्रो पलुजी के अनुसार, इंस्टाग्राम एक 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन' लाने की तैयारी में है, जिसके तहत यूजर्स को कई खास फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड ऑडियंस लिस्ट बनाने की आजादी मिलेगी, वे यह देख पाएंगे कि कौन से फॉलोअर्स उन्हें वापस फॉलो नहीं कर रहे हैं और सबसे खास बात यह कि वे बिना सामने वाले को पता चले उनकी स्टोरीज भी देख सकेंगे।
भविष्य की योजना
मेटा का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य यूजर्स को यह कंट्रोल देना है कि वे कैसे और किसके साथ जुड़ना चाहते हैं। कंपनी अलग-अलग एप्स (फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम) के लिए विभिन्न सब्सक्रिप्शन बंडल टेस्ट करने की योजना बना रही है, ताकि कोर एक्सपीरियंस को मुफ्त रखते हुए कुछ 'स्पेशल फीचर्स' के लिए विकल्प दिया जा सके।
