सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Elon Musk asked this influencer Will you be the mother of my child Ruined X account when she refused

Elon Musk: एलन मस्क ने इस इंफ्लुएंसर से कहा- मेरे बच्चे की मां बनोगी? मना करने पर बर्बाद कर दिया X अकाउंट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 18 Apr 2025 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार

फॉन्ग इस अजीब अनुरोध से हैरान रह गईं, क्योंकि दोनों ने कभी एक-दूसरे से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात तक नहीं की थी। फॉन्ग ने मस्क के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वो एक “पारंपरिक पारिवारिक ढांचे” में यकीन रखती हैं।

Elon Musk asked this influencer Will you be the mother of my child Ruined X account when she refused
Elon Musk and Tiffany Fong - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अक्सर विवादों में रहते हैं। आमतौर पर वे अपने उटपटांग फैसलों की वजह से विवाद में रहते हैं लेकिन इस बार विवाद की वजह बच्चा पैदा करने की सनक है। उन्होंने एक महिला इंफ्लुएंसर से कहा था कि वे उनके बच्चे की मां बनें, लेकिन इंफ्लुएंसर ने इससे साफ मना कर दिया जिसके बाद एलन मस्क ने उसके एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को बर्बाद कर दिया।

Trending Videos

 

क्रिप्टो इंफ्लुएंसर से ने पूछा क्या वे उनके बच्चे को पैदा करना चाहेंगी?

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने क्रिप्टो इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर Tiffany Fong से सीधे तौर पर पूछा था कि क्या वो उनका बच्चा पैदा करना चाहेंगी? Fong ने इस ऑफर को साफ तौर पर मना कर दिया। बता दें कि Tiffany Fong, जो क्रिप्टो दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उनके X पर 3.35 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 48,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने कई विवादास्पद क्रिप्टो हस्तियों जैसे FTX के Sam Bankman-Fried का इंटरव्यू भी लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एलन मस्क और फॉन्  के बीच बातचीत की शुरुआत पिछले साल X पर हुई थी। मस्क अक्सर फॉन्ग की पोस्ट को लाइक और रिप्लाई करते थे। इससे फॉन्ग की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी और एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उन्होंने दो हफ्तों में X के ऐड रेवेन्यू से $21,000 (लगभग ₹17 लाख) कमा लिए थे।

नवंबर 2024 में मस्क ने फॉन्ग को अचानक एक प्राइवेट मैसेज भेजा और पूछा, क्या वो उनका बच्चा पैदा करने पर विचार करेंगी? फॉन्ग इस अजीब अनुरोध से हैरान रह गईं, क्योंकि दोनों ने कभी एक-दूसरे से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात तक नहीं की थी। फॉन्ग ने मस्क के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वो एक “पारंपरिक पारिवारिक ढांचे” में यकीन रखती हैं।
 

ना कहने की कीमत- फॉलोअर्स और इनकम दोनों खत्म

रिपोर्ट के अनुसार फॉन्ग के ‘ना’ कहते ही मस्क ने उन्हें अनफॉलो कर दिया। साथ ही मस्क ने इस चैट को दूसरों के साथ साझा करने पर नाराजगी भी जताई। इसके बाद फॉन्ग की X पर एंगेजमेंट और इनकम दोनों में तेज गिरावट आई।

एलन मस्क पहले भी कर चुके हैं ऐसा

यह सिर्फ फॉन्ग तक सीमित नहीं है। कई रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले Ashley St Clair नाम की एक महिला पहले ही दावा कर चुकी हैं कि मस्क ने उनसे बच्चा पैदा किया है। मस्क ने उन्हें कथित तौर पर एक मुश्त $15 मिलियन और $100,000 हर महीने देने का ऑफर भी दिया था, ताकि वे इस रिश्ते को गुप्त रखें। एलन मस्क की अब तक 4 अलग-अलग महिलाओं से करीब 14 बच्चे हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि दुनियाभर में जनसंख्या घटती जा रही है और भविष्य में सभ्यता बचाने के लिए ज्यादा बच्चे होना जरूरी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed