सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Usha Vance religion Google searches peak before Donald Trump 2.0 inauguration

Trump 2.0: इधर डोनाल्ड ट्रंप ले रहे थे शपथ, उधर गूगल पर खोजा जा रहा था Usha Vance का धर्म

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 21 Jan 2025 02:48 PM IST
सार

जेडी वेंस के अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही उनकी पत्नी उषा वेंस (39 वर्षीय) अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बन गई। ट्रंप की इस घोषणा के बाद गूगल पर लोग उषा वेंस के धर्म को लेकर सर्च करने लगे। ट्रंप की शपथ के बाद उषा वेंस के धर्म को लेकर गूगल सर्च में अचानक से इजाफा देखने को मिला।

विज्ञापन
Usha Vance religion Google searches peak before Donald Trump 2.0 inauguration
जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस - फोटो : एक्स/द व्हाइट हाउस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। ग्रहण समारोह के दौरान अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने ये भी कहा कि वे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उषा वेंस को चुनते, क्योंकि उषा, जेडी से भी ज्यादा समझदार हैं। जेडी वेंस के अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही उनकी पत्नी उषा वेंस (39 वर्षीय) अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बन गई। ट्रंप की इस घोषणा के बाद गूगल पर लोग उषा वेंस के धर्म को लेकर सर्च करने लगे। ट्रंप की शपथ के बाद उषा वेंस के धर्म को लेकर गूगल सर्च में अचानक से इजाफा देखने को मिला।

Trending Videos

भारतीय मूल की उषा वेंस

सैन डिएगो में जन्मी उषा भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं, जो 1980 के दशक में अमेरिका आए थे। उनके पिता आईआईटी मद्रास से स्नातक हैं, जबकि उनकी माँ एक आणविक जीवविज्ञानी के रूप में कार्यरत थीं। उषा और जेडी वेंस की मुलाकात 2010 के दशक में येल यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई के दौरान हुई। 2013 में स्नातक होने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली। आज उनके तीन बच्चे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

उषा वेंस और उनका धर्म

उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह में, उषा वेंस अपने पति को मुस्कुराते हुए देख रही थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी उपलब्धियों की बजाय उनके धर्म पर सवाल उठाए गए। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, "उषा वेंस धर्म" जैसे सर्च शब्दों में जनवरी 2025 के दौरान तेजी आई। यह रुचि अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत में सबसे अधिक देखी गई।

क्या उषा वेंस ईसाई हैं?

अपने पति के विपरीत, जेडी वेंस जो कैथोलिक हैं, उषा ईसाई धर्म नहीं मानतीं। जून 2024 में फॉक्स न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में उषा ने खुलासा किया कि वह हिंदू हैं। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता हिंदू हैं, और यही चीज़ उन्हें अच्छे माता-पिता और इंसान बनाती है। मैंने अपने जीवन में इस धर्म की शक्ति देखी है।"

पहली हिंदू, दूसरी महिला

20 जनवरी 2025 को, उषा चिलुकुरी वेंस ने अमेरिका की पहली हिंदू दूसरी महिला बनने का इतिहास रच दिया। जेडी वेंस ने अक्टूबर 2024 में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि वह अपनी पत्नी को चर्च ले जाने के लिए बुरा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, "नहीं, उषा ने धर्म परिवर्तन नहीं किया, लेकिन वह मेरे साथ चर्च जाती हैं।" उषा वेंस, जो खुद एक कुशल वकील हैं, अब न केवल अपने पति की सफलता का हिस्सा हैं, बल्कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए प्रेरणा भी हैं। उनके धर्म को लेकर हो रही चर्चा उनके मजबूत व्यक्तित्व और मूल्यों की ओर ध्यान आकर्षित करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed